रेस्टॉरेंट स्टाइल मलाई कोफ्ता

Neha Mangalani
Neha Mangalani @cook_6733979

#रेस्टॉरेंटस्टाईल मलाई कोफ्ता बनाये घर बहूत ही आसान तरीके से पर खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट

रेस्टॉरेंट स्टाइल मलाई कोफ्ता

#रेस्टॉरेंटस्टाईल मलाई कोफ्ता बनाये घर बहूत ही आसान तरीके से पर खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५मिनट
  1. 1 कपउबला आलू
  2. 1/4 कपपनीर
  3. 2 बड़े चम्मचताजी मलाई
  4. 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा प्याज
  5. 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  8. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल
  10. ग्रेवी के लिये :
  11. 1/2 कपप्याज
  12. 1/2 कपटमाटर प्यूरी
  13. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  14. 3-4लहसून कली
  15. 1हरीमिर्च
  16. 1 छोटा चम्मचमक्खन
  17. 1 बड़ा चम्मच मलाई
  18. 2 छोटे चम्मच काजू का पेस्ट
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  21. 1 छोटा चम्मचलालमिर्च
  22. 1 छोटा चम्मचकिचन किंग मसाला
  23. 1/2 छोटा चम्मचशक्कर
  24. 1 बड़ा चम्मच तेल
  25. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  26. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

२५मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कोफ्ते बनाने के लिये पनीर कदूकस कर ले इसमे मलाइ मिला ले

  2. 2

    अब इसमे प्याज,हराधनिया नमक,कालीमिर्च डालकर मिश्रण तैयार करे

  3. 3

    उबले आलू मे नमक चावल का आटा डालकर अच्छी तरह गूथ ले

  4. 4

    आलू वाले मिश्रण का छोटा सा हिस्सा ले उसे हथेली पर गोल कर ले बीच मे जगह बनाकर थोड़ा सा पनीर का मिश्रण भर ले और अच्छी तरह पैक कर ले

  5. 5

    तैयार गोलो को गरम तेल मे सुनहरा तलकर निकाल ले कोफ्ते तैयार है

  6. 6

    ग्रेवी के लिये प्याज को थोड़े से पानी मे १-२मिनट उबाल ले

  7. 7

    प्याज उबल जाने पर अतिरिक्त पानी निकाल ले इसे थोड़ा ठंडा होने दे फिर अदरक लहसुन हरीमिर्च डालकर बारीक पीस ले

  8. 8

    बरतन मे तेल गरम करे जीरा डालकर तड़का ले

  9. 9

    इसमे पीसा हुआ प्याज डालकर तेल छोड़ने तक पकाये

  10. 10

    अब टमाटर प्युरी डाल दे

  11. 11

    नमक लालमिर्च हल्दी किचनकिंग मसाला डालकर मिला ले

  12. 12

    २-३मिनट पकाने के बाद मक्खन व काजू का पेस्ट डालकर मिला ले

  13. 13

    ४-५बड़े चम्मच पानी डालकर थोड़ी देर ढक कर पकाये

  14. 14

    २-३मिनट पकाने के बाद मलाई व शक्कर मिला ले १मिनट पकाये गैस बंद कर दे

  15. 15

    परोसते समय ग्रेवी मे कोफ्ते डालकर उपर से मलाई से सजाकर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Mangalani
Neha Mangalani @cook_6733979
पर

कमैंट्स

Similar Recipes