साबूदाना लौकी आलू टिक्की (Sabudana lauki aloo tikki recipe in hindi)

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपसाबूदाना भिगोया हुआ
  2. 1 बड़ा चम्मचलौकी कसी हुई
  3. 1 छोटाउबला आलू
  4. 1 चम्मचमैदा
  5. 1 चम्मचसूची
  6. 1 चम्मचकटा हुआ अदरक
  7. 1कटी हुई हरी मिर्च
  8. 1/2नींबू का रस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/4 चम्मचहरा धनिया पाउडर
  12. 1/4 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारशैलो फ्राई के लिए तेल
  14. 1 चम्मचमक्खन
  15. हरी चटनी के लिए
  16. 1कच्चा आम
  17. 1 कटोरीहरा धनिया
  18. आवश्यकता अनुसार पुदीना
  19. 2हरी मिर्च
  20. स्वादानुसारनमक
  21. भुने टमाटर लहसुन की चटनी के लिए सामग्री
  22. 2टमाटर
  23. 8-10लहसुन की कलियां
  24. 2हरी मिर्च
  25. 1/4 चम्मचशहद
  26. 1/4 चम्मचसेब का सिरका

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    टिक्की के लिए ७ 1 बर्तन में भिगोया हुआ साबूदाना, 1 चम्मच मैदा, 1 चम्मच सूजी,कसी हुआ लौकी और उबले हुए आलू को डाल कर अच्छे से मिलाएं सूखे मसाले डालकर हल्के हाथों से मिक्स कर के टिक्कियां तैयार कर लें
    (मैदा और आलू बाइंडिंग के काम आएगा
    सूजी एक्सट्रॉम मॉइस्चर को कम कर देगी )

  2. 2

    1 पैन में 1 चम्मच मक्खन और 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करें अब तैयार की हुई टिक्कियों को इसमें डाल कर मीडियम आंच पे शैलो फ्राई करें

  3. 3

    टिक्की की 1 साइड पकने दें फिर पलट कर दूसरी साइड पकाएं

  4. 4

    हरी चटनी बनाने के लिए 1 ब्लेंडर में पुदीना धनिया कच्चा आम हरी मिर्च डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें

  5. 5

    भुने हुए टमाटर लहसुन और हरी मिर्च की चटनी बनाने के टमाटर लहसुन और हरी मिर्च को गैस पर भून कर छिलका उतार लें
    अब इन सबको 1 ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें और किसी बर्तन में निकाल कर चौथाई चम्मच शहद, नमक और एप्पल साइडर सिरका मिक्स कर दें

  6. 6

    अब तैयार की हुई टिक्की पर आम और टमाटर की चटनी को डालकर ऊपर से पुदीने की पत्ती से गार्निश करें और गर्म गर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes