पनीर जिंगी पार्सल (paneer zingy parcel recipe in Hindi)

RAGINI GUPTA
RAGINI GUPTA @Manishka12345
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1 छोटी चम्मचचीनी
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/4बेकिंग सोडा
  6. 1/2 कपदही
  7. 1 चम्मचबटर
  8. 3 चम्मचतेल
  9. 5कली लहसुन बारीक कटा हुआ
  10. 1/2 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  11. 1/2 कपबारीक कटा हुआ प्याज
  12. 1/2 कपबारीक काटा हुआ टमाटर
  13. 100 ग्रामपनीर
  14. 1चम्मचपिज़्ज़ा सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा,नमक,चीनी,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा डालके मिला ले। अब इसमें आधा कप दही डालके गुंथ ले और 2 चम्मच तेल लगाकर ढक के 1 घंटे के लिए रख दे।

  2. 2

    एक पैन में बटर,तेल डाले उसमे लहसुन डाले फिर प्याज,शिमला मिर्च,टमाटर डाले। और ढक के पका ले अब इसमें पिज़्ज़ा सॉस,नमक डालके पका ले 10 मिनट के लिए। अब इसमें पनीर डाले और मिला ले। हमारी स्टीफिंग तैयार है।

  3. 3

    अब जो मैदा का डो था उसे बेल ले और आकार दे कर स्टफिंग fill करे।

  4. 4

    अब इसे बेक करे 180° पर 25 -30 मिनट के लिए।

  5. 5

    स्वादिष्ट पनीर जिंगी पार्सल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RAGINI GUPTA
RAGINI GUPTA @Manishka12345
पर

कमैंट्स

Similar Recipes