व्हीट पनीर जिंगी पार्सल (wheat paneer zingy parcel recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#GA4
#week4
#baked
कोरोना के वजह से लौंग बाहर का खाना बहुत ही मिस कर रहे हैं।ऐसे में बाहर का पिज़्ज़ा,पार्सल ,बर्गर बाहर जाकर खाने का परहेज कर है।आप भी बनाये जल्दी से बनने वाला जिंगी पार्सल ।

व्हीट पनीर जिंगी पार्सल (wheat paneer zingy parcel recipe in Hindi)

#GA4
#week4
#baked
कोरोना के वजह से लौंग बाहर का खाना बहुत ही मिस कर रहे हैं।ऐसे में बाहर का पिज़्ज़ा,पार्सल ,बर्गर बाहर जाकर खाने का परहेज कर है।आप भी बनाये जल्दी से बनने वाला जिंगी पार्सल ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 पीस
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपदही
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/8 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 चम्मचसुगर
  6. स्वादनुसारनमक
  7. स्टुफ्फिंग के लिए
  8. 1 चम्मच बटर
  9. 1 चम्मच अदरक,लहसुन की पेस्ट
  10. 1टमाटर
  11. 1प्याज़
  12. 1/2 कपशिमलामिर्च
  13. 150 ग्रामपनीर के टुकड़े
  14. 4 चम्मचटोमाटो केचप
  15. 1 चम्मचसोया सॉस
  16. 1 चम्मचओरिगैनो
  17. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  18. स्वादनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में बटर लगाकर गैस पर गर्म करने रखे।अब अदरक,लहसुन कि पेस्ट डाले।अब टमाटर डालकर 1 मिनट तक सोते करे।अब प्याज़,शिमला मिर्च डालकर मिलाये।

  2. 2
  3. 3

    अब चिली फ्लेक्स,ओरिगैनो, सोया सॉस, नमक,टोमेटो केचप डालकर मिलाये।अब पनीर डालकर मिक्स करें।अब गैस बंद करे।

  4. 4
  5. 5

    आटा लगाने के लिए परात में आटा छान लें।अब बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक,सुगर,दही डालकर मिलाये।अब 7 से 8 मिनट आटा गुंथे।नरम आटा लगाये।अब इसके 5 हिस्सा कर ले।अब आटे की लोई बना ले।अब इसको आटे में लपेट कर छोटी मोटी रोटी बेले।

  6. 6
  7. 7

    अब रोटी के तीनों किनारों से उठाकर तिकोना आकर दे।अब इसके किनारों को पानी से चिपका दे।अब 1 से 2 चम्मच स्टुफ्फिंग रखकर इसमे तीनो कोनों को उठाकर चिपका दे।

  8. 8

    इसी तरह से सभी जिंगी पार्सल को तैयार कर ले।अब दूध और शुगरका घोल बनाकर इसे सभी पार्सल पर ब्रश से लगाए।अब इसे ओवन में 180 डिग्री पर प्री हीट कर के 20 से 25 मिनट के लिए बेक करे।बेक होने पर इसे बटर से ब्रश करे।1मिनट के लिए कपड़े से ढककर रखे।स्पाइसी जिंगी पार्सल बनकर तैयार है।सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes