शाही पनीर (विटाउट लहसुन,प्याज)(shahi paneer without lehsun,pyaz recipe in hindi)

Ananya
Ananya @Ananya_1

शाही पनीर (विटाउट लहसुन,प्याज)(shahi paneer without lehsun,pyaz recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4लोग
  1. 500 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्रामखोया
  3. 5बडे टमाटर
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 2हरी मिर्ची
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 2 बड़े चम्मचमलाई
  13. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. नमक स्वाद अनुसार
  15. 1 चम्मचचीनी
  16. 1 चुटकीकाला नमक
  17. 1बड़ी चम्मच घी
  18. 2तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को बड़े टुकड़ों में काटकर नमक डालकर उबालकर ठंडा कर ले

  2. 2

    पनीर के पीस इसको ट्रायंगल शेप में काटकर गुनगुने पानी में डालकर रख दें

  3. 3

    मिक्सी जार लें टमाटर अदरक और हरी मिर्च को डालकर महीन पीस लें और फिर इनको छलनी से छान लें

  4. 4

    कढ़ाई में घी डालें घी गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और तेजपत्ता और सारे मसाले डालकर अच्छे से भून लें टमाटर की प्यूरी को डालें नमक और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं और थोड़ी देर भूनें जब क्यूरी भून जाए तो इसमें मलाई डालकर चलाएं फिर खोवा डालें और थोड़ी देर भूनें जब खोवा कढ़ाई छोड़ने लगे तो इसमें पनीर के पीसस को डालें जरूरत अनुसार पानी डालें और सब्जी को 10 मिनट उवाले

  5. 5

    अब कसूरी मेथी और गरम मसाला और काला नमक डालकर चलाए और गैस को बंद कर दें हमारी गरमा गरम बिना प्याज लहसुन की शाही पनीर बनकर तैयार है इसे गरम गरम पराठे या नान के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ananya
Ananya @Ananya_1
पर

कमैंट्स

Similar Recipes