बटर पनीर मसाला(buttar paneer masala recipe in hindi)

Ashika Somani
Ashika Somani @cook_29601319

कूकपैड में आपको ये रेसिपी बहुत ही पसंद आयेगा! #box #d #ebook2021 #week10

बटर पनीर मसाला(buttar paneer masala recipe in hindi)

कूकपैड में आपको ये रेसिपी बहुत ही पसंद आयेगा! #box #d #ebook2021 #week10

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनिट
  1. 150 ग्रामपनीर
  2. 1 कपशिमला मिर्च
  3. 3बड़े टमाटर
  4. स्वत अनुसार नमक
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  7. 2छोटी इलायची
  8. 4लौंग
  9. 1 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 कपधनिया
  12. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. बटर
  14. 2तेज पत्ता
  15. 2 चम्मचमलाई
  16. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1 चम्मचगरम मसाला
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

४० मिनिट
  1. 1

    आप टमाटर को बारीक काट ले! एक कड़ाई ले उसमें २ चम्मच बटर डाले फिरलौंग, तेज पत्ता, अदरक का पेस्ट, छोटी इलायची, टमाटर, नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें! थोड़ा सा पानी डालकर टमाटर सॉफ्ट होने तक पकाइए! सॉफ्ट होने के बाद ठंडा होने दे फिर मिक्सी में पीस लें!

  2. 2

    एक कड़ाई ले उसमें २ चम्मच बटर डाले, फिर शिमला मिर्च डाले और सॉफ्ट होने तक पकाइए! फिर उसमें जो टमाटर का पेस्ट बनाया था वो डाल दे और अच्छे से मिक्स कर दे, थोड़ा सा पानी डालकर पकने के लिऐ छोड़ दें!

  3. 3

    जब तक हमारा ग्रेवी पक रहा है, इतने में हम पनीर को फ्राई कर लेते है! पनीर को क्यूब्स साइज में काट लें! एक पैन ले उसमें १ चम्मच बटर डाल दे! फिर उसमें पनीर डाल दे और दोनो साइड ब्राउन कलर होने तक पकाए!

  4. 4

    हमारा ग्रेवी भी तयार है अब इसमें पनीर डाल दे, ऊपर से मलाई, कसूरी मेथी, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं और २ मिनिट के बाद गैस बंद कर दे!

  5. 5

    हमारा बटर पनीर मसला बनके तयार हैं अब इसे लच्छा पराठा के साथ परोसें और आनंद उठाएं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ashika Somani
Ashika Somani @cook_29601319
पर

कमैंट्स

Similar Recipes