लौकी मंचूरियन (Lauki manchurian recipe in hindi)

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
3 से 4 लोग
  1. मंचूरियन बॉल्स बनाने के लिए सामग्री
  2. 1छोटी लौकी
  3. 1/2 कटोरी कसी हुई गोभी
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चम्मचमैदा
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  8. मंचूरियन सॉस बनाने के लिए सामग्री
  9. 1प्याज लम्बा कटा हुआ
  10. 1.1/2 चम्मच सोया सॉस
  11. 1 चम्मचचिली और टमाटर सॉस
  12. 1/2 चम्मचसफेद सिरका
  13. 1/4 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  14. 1 बड़ा चम्मचलहसुन कटा हुआ
  15. 1शिमला मिर्च लम्बी कटी हुई
  16. स्वादानुसारनमक
  17. गार्निशिंग के लिए सामग्री
  18. 1 बड़ा चम्मचकटे हुए स्प्रिंग अनियन

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    लौकी कद्दूकस करें और उसका पानी निचोड़ लें

  2. 2

    1 बर्तन लेकर कसी हुई गोभी,कसा हुआ लौकी अदरक लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट, मैदा और नमक,काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें
    इस मिक्सचर के छोटे छोटे बॉल्स बनाने

  3. 3

    1 कढ़ाई में तेल गर्म करें तेल गरम होने में इन बॉल्स को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें

  4. 4

    1 अन्य बर्तन में तेल गर्म करें अब इसमें लहसुन डालकर गोल्डन ब्राउन करें
    शिमला मिर्च प्याज़ डालकर 3 से 4 मिनट तक पकाएं तेज आंच पर पकाएं अब इसमें सोयासॉस,टमाटर सॉस चिली सॉस और सफेद सिरका डालकर 1 मिनट के लिए हिलायें

  5. 5

    तैयार की हुई मंच्यूरियन बॉल्स इस मिक्सचर में डालें और अच्छे से 1 से 2 मिनट के लिए तेज आंच पर हल्के हाथ से हिलाएं
    कड़छी का इस्तेमाल न करें नहीं तो मंचूरियन बॉल्स टूट सकते हैं

  6. 6

    1 प्लेट में निकाल के ऊपर से स्प्रिंग ऑनियन डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

Similar Recipes