ओट्स मंचूरियन इन ओट्स बास्केट

Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532

#HomechefBeocomeMasterchef
#ट्विस्ट

ओट्स मंचूरियन इन ओट्स बास्केट

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#HomechefBeocomeMasterchef
#ट्विस्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपओट्स
  2. 1/4 कपओट्स पाउडर
  3. 1/2 कपबारीक कटा हुआ पत्तागोभी
  4. 2 छोटे चम्मच फ्रेंच बीन्स बारीक कटा
  5. 1/2 कपबारीक कटा हुआ गाजर
  6. 1/2 कपशिमला मिर्च बारीक कटा
  7. 1/2 छोटा चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  8. 2 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ प्याज
  9. 1 छोटा चम्मचग्रीन स्प्रिंग अनियन (पत्ता प्याज)
  10. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारपानी
  13. वेज मंचूरियन ग्रेवी बनाने की सामग्री
  14. 1 बड़ा चम्मचतेल
  15. 1/2 छोटा चम्मचबारीक कटा हुआ अदरक
  16. 1 बड़ा चम्मचलहसुन
  17. 1/4 कपप्याज बडे टुकड़े में कटी हुई
  18. 1/4 कपलाल, हरी शिमला मिर्च बडे टुकड़े में कटी हुई
  19. 2 चम्मचग्रीन स्प्रिंग अनियन (पत्ता प्याज) बारीक़ कतई हुई
  20. 1 छोटा चम्मचविनेगर
  21. 1 बडा चम्मच सोया सॉस
  22. 2 बड़ा चम्मचरेड चिल्ली सॉस
  23. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस
  24. स्वादानुसारनमक
  25. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  26. 1 छोटा चम्मचकॉर्नफ्लोर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ओवन को 180℃ पर 5 से 7 मिनट के लिए प्रीहीट करने के लिए रख देंगे ओटस बास्केट के लिए ओट्स पाऊडर में नमक, काली मिर्च और छोटा चम्मच पानी का डालकर गाढ़ा घोल बना लेंगे। अब अप्पे साँचे में ओट्स मिक्सचर को किनारों पर फैलाकर बास्केट शेप देंगे और 2 मिनट गैस पर रखेंगे। बास्केट क्रिस्पी होने पर निकाल देंगे।

  2. 2

    वेज मंचूरियन बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में 1 कप बारीक कटा हुआ पत्तागोभी, बारीक कटा हुआ गाजर, फ्रेंच बीन्स, शिमला मिर्च बारी कटी हुई, बारीक कटा हुआ अदरक,बारीक कटा हुआ लहसुन, ग्रीन स्प्रिंग अनियन, बारीक कटा हुआ प्याज, काली मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, ओट्स, ओट्स पाउडर डाल दें। बाउल में डाली सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। आवश्कतानुसार पानी डालकर मिश्रण तैयार करे।और मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बनाकर प्लेट में रखते जाये।

  3. 3

    अब ट्रे पर फॉयल पेपर फैलाकर उस पर मंचूरियन बॉल्स को तेल से ग्रीस करके 8 से 10 मिंट तक 200℃ पर बेक करेंगे। बॉल्स बेक हो तब तक ग्रेवी बना लेंगे।

  4. 4

    मंचूरियन ग्रेवी बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें। उसमें आधा चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक, आधा चम्मच लहसुन,डालकर पकाये। अब आधा कप प्याज, शिमला मिर्च (हरी, लाल), ग्रीन स्प्रिंग अनियन, डालकर इसे अच्छे से मिक्स करके 5-7 मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    फिर इसमें विनेगर, सोया सॉस, रेड चिल्ली सॉस, टोमेटो सॉस, नमक स्वादानुसार, काली मिर्च पाउडर, पानी डालेंगे। अब (कॉर्नफ्लोर में पानी डालकर) कॉर्नफ्लोर मिक्सचर को डालकर मिक्स करेंगे और पांच मिनट तक पकने दें। अब मंचुरियन बॉल्स को ओवन से निकाल देंगे।

  6. 6

    सबसे अंत में इस ग्रेवी में मंचूरियन बॉल्स को डालें और उसे धीमी आंच पर थोड़ी देर कर ग्रेवी के साथ पकाएं। ऊपर से पत्ता प्याज डालकर गैस बंद कर दे।
    ओट्स मंचूरियन तैयार है।

  7. 7

    ओट्स मंचुरियन को ओट्स बास्केट में रखकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

कमैंट्स

Similar Recipes