वेज तेहरी(veg tehari recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपराइस
  2. 1आलू बड़े टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 1गाजर कटा हुआ
  4. 1/4 कपमटर
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 2हरिमिर्च कटा हुआ
  7. आवश्यकतानुसारधनियापत्ता बारीक कटा हुआ
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. आवश्यकता अनुसारतेजपत्ता
  12. 1चममच लालमिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 2 1/2 कपपानी
  17. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में तेल डालेंगे तेल जब गरम होजाए तब उसमे राई और जीरा डालेंगे।

  2. 2

    अब इसमें प्याज़ और हरिमिर्च डालकर फ्राई करेंगे फिर इसमें कटी हुई सब्जी डालेंगे और सारे मसाले डालेंगे।

  3. 3

    चावल को पानी से धोकर सब्जियों में डालेंगे और ५ मिनट तक तेज आंच पर चलाते रहेंगे फिर इसमें पानी,नमक और धनिया पत्ती डालकर २ सीटी लगालेंगे।

  4. 4

    अब यह तहरी तैयार है खाने के लिए इसको अच्छे से मिक्स करलेंगे फिर परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

कमैंट्स

Similar Recipes