वेजिटेबल पोहा (vegetable poha recipe in Hindi)

Kavita goel
Kavita goel @KAVITA_

#queens

वेजिटेबल पोहा (vegetable poha recipe in Hindi)

#queens

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
। दो लोग
  1. 250 ग्राम चिवड़ा
  2. 2उबले आलू
  3. 2प्याज़
  4. 1/2 कटोरी उबली मटर के दाने
  5. 2हरी मिर्च बीच से कटी हुई
  6. 2नींबू का रस
  7. 3-4 चम्मच मूंगफली के दाने
  8. 20-25करी पत्ता
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  10. 1/2 चम्मचपिसी हल्दी
  11. 1/2 चम्मचराई
  12. 2 चुटकीहींग
  13. 1/4 चम्मचपिसी लाल मिर्च स्वाद अनुसार
  14. 1/4 चम्मचपिसा गरम मसाला
  15. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा रिफाइंड
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और प्याज़ को बारीक बारीक काटकर हरे धनिया को भी काट कर अलग रख देंगे, फिर चिबड़ा को धोकर छलनी मैं रखेंगे उसके बाद गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर उसमें डिफाइड डालकर राई,

  2. 2

    हींग और कड़ी पत्ता डालकर प्याज़ को गुलाबी होने तक भुनेगे, फिर उसमें आलू मटर और मसाले डालकर फ्राई आवाज ‌करेंगे,

  3. 3

    यह बनने मैं आसान और कम समय में बनने वाला नाश्ता है। इसे हम कभी भी बना कर खा सकते हैं

  4. 4

    हमें मूंगफली के दानों को भी तलकर अलग रखना है,चिबड़े मैं आराधनाने हरा धनिया और नींबू का रस डालकर खूब अच्छे से फ्राई करेंगे फिर ऊपर से मूंगफली के दाने भी डाल देंगे और सबको अच्छे से मिक्स करके फ्राई करेंगे इस प्रकार हमारा गरमा गरम चटपटा पोआ‌ तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita goel
Kavita goel @KAVITA_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes