पोडी इडली मल्गापोडी (Podi Idli milagai podi recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#wk
#eBook2021 #week11
अगर आप इस वीकेंड पर कुछ साउथ इंडियन बनाना चाहते हैं तो बनाएं यह लाजवाब पोडी इडली. इसे मल्गापोडी के नाम से भी जाना जाता है. इस इडली का मसाला ही इसका असली स्वाद है यह एक प्रकार का सुगंधित चटनी पाउडर है जो भुने हुए चने की दाल, उड़द, तिल, लाल मिर्च आदि को डालकर बनाया जाता है.
पोडी चटनी पाउडर को आप काफी दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं.
अगर यह मसाला आपके पास पहले से ही तैयार है तो पोडी इडली बनाने में टाइम नहीं लगता तो आइए देखे इसे बनाने की विधि !

पोडी इडली मल्गापोडी (Podi Idli milagai podi recipe in Hindi)

#wk
#eBook2021 #week11
अगर आप इस वीकेंड पर कुछ साउथ इंडियन बनाना चाहते हैं तो बनाएं यह लाजवाब पोडी इडली. इसे मल्गापोडी के नाम से भी जाना जाता है. इस इडली का मसाला ही इसका असली स्वाद है यह एक प्रकार का सुगंधित चटनी पाउडर है जो भुने हुए चने की दाल, उड़द, तिल, लाल मिर्च आदि को डालकर बनाया जाता है.
पोडी चटनी पाउडर को आप काफी दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं.
अगर यह मसाला आपके पास पहले से ही तैयार है तो पोडी इडली बनाने में टाइम नहीं लगता तो आइए देखे इसे बनाने की विधि !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. पोडी मसाला की सामग्री
  2. 3 चम्मचचने की दाल
  3. 2 चम्मचउड़द की दाल
  4. 4साबूत सूखी लाल मिर्च ( अगर कम तीखा पसंद हैं तो इसके स्थान पर
  5. आवश्यकतानुसारकश्मीरी लालमिर्च डालें )
  6. 2छोटे चम्मच तिल
  7. 10-12करी पत्ता
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1 चम्मचगुड़
  10. 1 चम्मचइमली का बीजरहित गुदा
  11. स्वाद अनुसार नमक
  12. इडली की सामग्री
  13. 1+1/3 कप रवा
  14. 1/2 कपदही
  15. 1पैकेट ईनो फ्रूट नमक
  16. स्वाद अनुसार हल्का नमक
  17. 1 चम्मचराई
  18. 2-3 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पोडी मसाला •••••
    पोडी मसाला की सभी सामग्री को जुटा लीजिए.इमली के रेशे निकालकर साफ कर लें|

  2. 2

    किसी बर्तन में उड़द की दाल को ड्राई रोस्ट करें और 1 मिनट बाद उसी में तिल भी मिला दे. अच्छी सुगंध आने तक भुनकर एक प्लेट में निकाल लीजिए.

  3. 3

    इसी तरह चने की दाल को ड्राई रोस्ट कर ले. हल्का सा कलर चेंज होने पर और अच्छी सी सुगंध आने पर करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च भी डाल दें और साथ में भुन लें और ठंडा होने दें|
    नोट••••
    अगर कम तीखा पसंद हैं,साबुत लालमिर्च के स्थान पर कश्मीरी लालमिर्च डाल सकते हैं|

  4. 4

    ठंडा होने पर मिक्सर जार में डालें और शेष सामग्री डाल कर दरदरा पीस लें. हमारा पोडी मसाला तैयार है. यहां हमने मसाले को दरदरा रखा है आप चाहे तो और महीन भी पीस सकते हैं.पर दरदरा मसाला ज्यादा अच्छा लगता हैं|

  5. 5

    इडली••••
    दही को व्हीस्कर की मदद से फेंट लें और उसमें सूजी और नमक मिला लें. अगर मिश्रण गाढ़ा रहता है तो उसमें थोड़ा पानी मिला लें. बैटर न तो ज्यादा गाढ़ा हो और ना ज्यादा पतला.इडली स्टैंड की कटोरियों को तेल से ग्रीस कर ले.अब इडली कुकर में डेढ़ गिलास पानी डालकर उबालने के लिए रख दें. इडली के बैटर में ईनों मिलाकर अच्छे से फेंट लें.अब स्टैंड की कटोरियों में बैटर को डाल दें|

  6. 6

    अब इस स्टैंड को इडली कुकर में रखकर ऊपर से कवर कर 10 मिनट तक पकने दें. इडली को चेक करें अगर पक गई है तो गैस ऑफ कर दें और इडली को ठंडी होने पर निकालें. मिनी इडली तैयार है. दूसरी तरफ एक पेैन को गर्म कर उसमें देशी घी डालें और फिर राई डालें.जब राई तड़कने लगे तब करी पत्ता डालें साथ ही इडली डालकर 1 से 2 मिनट तक दोनों साइड से फ्राई करें फिर गैस अॉफ कर दें.पोडी मसाला को इलडियों पर खूब अच्छी तरह से बुरक दें और टॉस कर अच्छी तरह से मिला लें|

  7. 7

    पोडी इडली तैयार हैं|

  8. 8

    नारियल की चटनी के साथ सर्व करें या ऐसे ही खाएं.चटपटे पोडी मसाले से युक्त इडली का स्वाद बहुत ही लाजवाब लगता हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes