ज्वार पैनकेक (jowar pancake recipe in Hindi)

sandeep kaur
sandeep kaur @cook_30894118
शेयर कीजिए

सामग्री

१0 मिनट
एक व्यक्ति
  1. 1 कपज्वार का आटा
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 कपदूध
  4. 3 टेबल स्पूनदही
  5. 1 बड़ा चम्मच वनीला एसेंस
  6. 3 बड़े चम्मचपिघला हुआ मक्खन
  7. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  8. 1 बड़ा चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. चुटकीनमक की
  10. आवश्यकतानुसारशहद

कुकिंग निर्देश

१0 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अब एक कब जवाहर का आता है हैऔर 1 कप मैदा का आटा लेना है और इसे बड़े बॉल्स में डालना है, और एक कप दूध लेना है और इसे थोड़ा थोड़ा करके मिक्स करना है बैठा मैं तबी इस्मीन लैंप्स न बने अच्छे से हमारा स्मूद बैठे बन जाए

  2. 2

    अभी हमारा दसरा स्टेप है की हम एक चमच इसमें वनीला एसेंस डालेंगे और और फिर तीन चम्मच हम दही के डालेंगे और इसे अच्छे से मिक्स कर लेंगे सेकेंड स्टेप में

  3. 3

    तीसरा चरण है उसमें हम तीन चम्मच मक्खन लेंगे पिघला हुआ और एक चम्मच चीनी का डालेंगे और चुटकी भर नमक डालेंगे इसमें

  4. 4

    और 5 मिनट इसे आराम करने के लिए रख देंगे

  5. 5

    और चौथी स्टेप मी हम एक पान लेंगे यूज पर बटर लगाएंगे थोड़ा सा और फिर उसके ऊपर हम अपना पैनकेक बेहतर डालेंगे और एकदम मीडियम फिल्म प्रति रखेंगे
    इसे मध्यम से निम्न फ्रेम प्रतिहम 1 से 2 मिनट तक प्रति करेंगे और फिर प्राथमिकी हम पाएंगे देंगे और दुसरी तार भी 1 से 2 मिनट हम बताएंगे और फिर हमारा पैनकेक तैयार हो गया है

  6. 6

    और ऐसे तरह से हम अपने सारे पैनकेक बनेगा तैयार कर लेंगे

  7. 7

    खाने के लिए तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sandeep kaur
sandeep kaur @cook_30894118
पर

Similar Recipes