दलिए का फ्यूजन डोसा (daliye ka fusion dosa recipe in Hindi)

Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u

#mys #a

डोसा सोचते ही दिमाग में दाल और चावल का डोसा दिमाग में आता है परंतु मैं लाई हूं एकदम नया दलिये से बनाया हुआ डोसा जो कि बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है ।बच्चे दलिया ऐसे खाना पसंद नहीं करते परंतु इस रूप में वह बहुत ही आराम से खा लेते हैं ।इसको थोड़ा सा मैंने फ्यूजन टच भी दिया है जो शायद आप लोगों को भी बहुत पसंद आएगा।

दलिए का फ्यूजन डोसा (daliye ka fusion dosa recipe in Hindi)

#mys #a

डोसा सोचते ही दिमाग में दाल और चावल का डोसा दिमाग में आता है परंतु मैं लाई हूं एकदम नया दलिये से बनाया हुआ डोसा जो कि बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है ।बच्चे दलिया ऐसे खाना पसंद नहीं करते परंतु इस रूप में वह बहुत ही आराम से खा लेते हैं ।इसको थोड़ा सा मैंने फ्यूजन टच भी दिया है जो शायद आप लोगों को भी बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 150 ग्रामदलिया
  2. 2 tbspधुली उड़द की दाल
  3. 1छोटा चम्मचमेथी दाना
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. अंदर भरने के लिए सामग्री-
  6. 3मीडियम साइज के उबले आलू
  7. 2 tbspमटर के दाने
  8. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  9. 1टमाटर कटा हुआ
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी धनिया की पत्ती
  11. 2क्यूब मजोरोला चीज़
  12. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  13. 1छोटा चम्मचखटाई
  14. 1/2छोटा चम्मचगरम मसाला
  15. 1छोटा चम्मच राई
  16. 8-10करी पत्ता
  17. 4हरी मिर्चा
  18. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  19. 2छोटा चम्मचइमली का गूदा
  20. 3 चम्मचटमाटर सॉस
  21. 2 चम्मचमोटा चिवड़ा
  22. 1छोटा चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  23. 1छोटा चम्मचमिक्स हर्ब्स
  24. 1 चम्मचसांबर मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दलिया,मोटा चिवड़ा, उड़द की दाल और मेथी को भिगो दें कम से कम 3 से 4 घंटे के लिए इसके बाद पानी को निकाल दें और मिक्सी में उसे डोसे की तरह पीसकर तैयार कर ले फिर उसे रात भर या कम से कम 5 से 6 घंटे के लिए खमीर उठने के लिए छोड़ दें जब उसने खूब अच्छे से खमीर आ जाए तब उसमें नमक मिला दें आपके डोसे का घोल एकदम तैयार है

  2. 2

    अंदर भरने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर राई, करी पत्ता,हरी मिर्च और अदरक छौंक दे ।फिर उसमे मटर,प्याज और टमाटर को डाल दे मटर के दाने गल जाने के बाद आप उसमें आलू मिला दे फिर हल्दी, नमक,गरम मसाला, खटाई डाल दे। चिली फ्लेक्सऔर मिक्स हर्ब्स मिला दे

  3. 3

    अब आलू के मिश्रण मे इमली का गूदा भी मिला दे और खूब अच्छे से शेक ले फिर इसमें सांबर मसाला भी मिला दे

  4. 4

    अब नोंन स्टिक तवे पर तेल लगा कर डोसे का घोल फैलाये और पहले टोमाटोसॉस को पूरे डोसे पर लगाए फिर आलू को उस पर लगाये और करारा होने तक शेक ले

  5. 5

    फिर इसका एक दम कसा सा रोल बना ले और पिज़्जा कटर या चाकू की सहायता स इसके छोटे छोटे पीस कर ले और सर्व करते समय चीज़ को घिस कर डाले और धनिया बुरक दे।ऊपर से आप मिक्स हर्ब्स भी डाल सकते है।

  6. 6

    और नही तो आप इसका प्लैन डोसा भी बना सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u
पर

कमैंट्स (5)

Similar Recipes