अमृतसरी पिंडी छोले (Amritsari pindi chole recipe in hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#mys #a
#ebook2021
#week12
आज मैंने बनाया अमृतसरी पिंडी छोले यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटे होते हैं आप इसे कुलचे चावल भटूरे पराठा पूरी किसी के भी साथ खा सकते हैं

अमृतसरी पिंडी छोले (Amritsari pindi chole recipe in hindi)

#mys #a
#ebook2021
#week12
आज मैंने बनाया अमृतसरी पिंडी छोले यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटे होते हैं आप इसे कुलचे चावल भटूरे पराठा पूरी किसी के भी साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 से 5 लोग
  1. 250 ग्राम छोले
  2. 15-20काली मिर्च
  3. 4इलायची हरी
  4. 1काली इलायची
  5. 5-6लौंग
  6. 4-5तेजपत्ता
  7. 2 टुकड़ादालचीनी
  8. 2 टुकड़ाजावित्री
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मच हल्दी
  12. 1/2 चम्मच काला नमक
  13. 1 चम्मचअनारदाना पाउडर
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 2 चुटकीहींग
  17. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 8हरी मिर्च
  19. 1 चम्मचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. 1/2 चम्मच मेथी दाना
  22. 2टमाटर बड़े
  23. स्वाद अनुसारनमक
  24. 1/4 चम्मचखाने वाला सोडा
  25. 5 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    छोले को रात भर पानी में भिगो दें नमक डालकर

  2. 2

    जब छोले फूल जाए तब कुकर में डाले और दो गिलास पानी डालें दो से तीन तेजपत्ता एक काली इलायची दो हरी इलायची 6 काली मिर्च 2 लौंग स्वादानुसार नमक एक पोटली में चाय की पत्ती बनाकर डालें या टी बैग एक टुकड़ा जावित्री एक टुकड़ा दालचीनी खाने वाला सोडा डालकर गैस पर मीडियम आंच में सात से आठ सिटी आने तक उबालें

  3. 3

    जब तक छोले उबालते हैं तब तक हम अपना मसाला तैयार कर ले

  4. 4

    नॉन स्टिक पैन में जीरा तेजपत्ता इलायची दोनों तरह की लौंग काली मिर्च दालचीनी जावित्री डालकर खुशबू आने तक भूने गैस बंद कर दें मेथी दाना कसूरी मेथी डालकर चलाएं मिक्सी जार में डाल दें सभी सामान इसी के साथ में इसमें अनारदाना खटाई हल्दी धनिया पाउडर काला नमकआदि सभी मसाले डालकर पीस लें

  5. 5

    छोले ठंडे हो जाएं तो उन्हें छन्नी में निकाल ले और पानी निकाल कर अलग कर ले और सभी खड़े मसाले निकालकर अलग रख दें एक चम्मच पिसा मसाले को छोले में मिला दें इससे हमारे छोले में अंदर तक मसाला चला जाएगा और टेस्ट भी बढ़िया आएगा

  6. 6

    दो हरी मिर्च बीच में से काटे और अदरक को कद्दूकस किए हुए में आधी चम्मच मसाला मिलाकर अलग रख दे टमाटर और बची हुई हरी मिर्च को मिक्सी में पीस लें

  7. 7

    लोहे की कढ़ाई को गैस पर गरम होने रखें दो चम्मच देसी घी डालें बचे हुए मसाले को डालकर एक सेकेंड चलाएं टमाटर डालकर मसाला भूने जब मसाला भून जाएतेल छोडने लगे मसाले लगे हुए छोले को डालकर चलाते हुए पकाएं गैस हल्की रखें और जो छोले का निकला हुआ पानी उसको भी डाल दें धीमी धीमी आंच पर छोले को पकने दें चमचे से छोले को मैश कर दे क्योंकि पिंडी छोले काफी गले हुए ही बनते हैं

  8. 8

    एक नॉन स्टिक पैन को गर्म करें उसमें घी एक चुटकी हींग और आधी चम्मच जीरा डालकर मसाला लगा हुआ अदरक और हरी मिर्च डालकर 2 सेकंड भूने और छोले पर ऊपर से छोका दें

  9. 9

    हमारे अमृतसरी पिंडी छोले बनकर तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes