केले के मालपुए(kele k malpue recipe in hindi)

Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u

#mys #a

मालपुए तो आपने बहुत खाए होंगे पर मैंने बनाए हैं आटे और केले को मिलाकर यह मालपुआ जो कि बहुत ही स्वादिष्ट है ।अक्सर घरों में केले बच जाते हैं जो कि बाद में ऊपर से काले पड़ जाते हैं और जिनका की कोई इस्तेमाल नहीं हो पाता है उनका उपयोग यहां किया गया है

केले के मालपुए(kele k malpue recipe in hindi)

#mys #a

मालपुए तो आपने बहुत खाए होंगे पर मैंने बनाए हैं आटे और केले को मिलाकर यह मालपुआ जो कि बहुत ही स्वादिष्ट है ।अक्सर घरों में केले बच जाते हैं जो कि बाद में ऊपर से काले पड़ जाते हैं और जिनका की कोई इस्तेमाल नहीं हो पाता है उनका उपयोग यहां किया गया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 पीस
  1. 1पका हुआ केला
  2. 1छोटी कटोरी आटा
  3. 1 tbspसूजी
  4. 1छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1छोटा चम्मचमोटी सौंफ का पाउडर
  6. 1 कपदूध
  7. आधी कटोरी मलाई
  8. चाशनी बनाने के लिए सामग्री
  9. 1 कटोरीचीनी
  10. 1 कटोरीपानी
  11. 8-10केसर के धागे
  12. 1/2छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  13. तलने के लिये तेल या देसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे में सूजी,इलायची पाउडर, सौंफ का पाउडर, केला,मलाई डाल दें फिर दूध से उसका गाढ़ा गाढ़ा पेस्ट बना लें जैसे पकौड़ी का घोल बनाते हैं वैसे ही।

  2. 2

    10 मिनट के लिए ऐसे ढक कर अलग रख दें

  3. 3

    तब तक आप काढाई में चीनी और पानी को मिलाकर उसकी चाशनी बना ले चाशनी हमें एक तार की तरह गाढी नहीं बनानी है पतली ही रखनी है बस वह थोड़ी चिपचिपी सी हो जाए तब तक ही उसे उबालना है फिर उसमें केसर के धागे और पिसी इलायची को मिला देंगे और गैस को बंद कर देंगे

  4. 4

    अब कढ़ाई में तलने के लिए तेल को चढ़ा देंगे आप चाहे तो इसे देसी घी में भी बना सकते हैं आप घोल को एक चम्मच की सहायता से थोड़ी ऊंचाई से कढ़ाई में डालेंगे तो वह अपने आप ही फैल जाता है उसको फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती है और उसे धीमी आंच में तलेगे थोड़ी ही देर में वह फूल कर ऊपर आ जाता है और उसे पलट देंगे फिर दूसरी तरफ से भी इसी तरह शेक लेगे थोड़ा करारा और लाल होने पर उसको कढ़ाई में से निकाल कर हल्की गर्म चाशनी में 2 से 3 मिनट के लिए डूबा देंगे ।

  5. 5

    इसे गरमा गर्म ही सर्व करे चाहे तो ऊपर से रबड़ी डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u
पर

Similar Recipes