पिंडी छोले

Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u

#mys #a

पंजाब के फेमस है पिंडी छोले । मैने इसमे प्याज या लहसुन का उपयोग नही किया है।इसमे मैने खड़े मसालो का इस्तेमाल किया है।आप इसके साथ चावल या कुलचा खा सकते है।

पिंडी छोले

#mys #a

पंजाब के फेमस है पिंडी छोले । मैने इसमे प्याज या लहसुन का उपयोग नही किया है।इसमे मैने खड़े मसालो का इस्तेमाल किया है।आप इसके साथ चावल या कुलचा खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 2 कटोरीछोले
  2. 2 चम्मचचाय पत्ती
  3. 2दालचीनी
  4. 2तेजपत्ता
  5. 3बड़ी इलायची
  6. 3/4tsp बेकिंग सोडा
  7. 1tsp जीरा
  8. 5लोंग
  9. 3खड़ी लाल मिर्च
  10. 8खड़ी काली मिर्च
  11. 5छोटी इलायची
  12. 1जावित्री
  13. 1/2जायफल
  14. 1/2tsp मेथी दाना
  15. 2tsp कस्तूरी मेथी
  16. 1/2tsp पिसी लाल मिर्च
  17. 2tsp धनिया पाउडर
  18. 1/2tsp हल्दी
  19. 1tsp खटाई
  20. 1tsp अनारदाना पाउडर
  21. 2उबले हुए आलू
  22. 1/4 कपदेसी घी
  23. 2हरी मिर्च महीन कटी हुई
  24. 1 tbspअदरक महीन कटा हुआ
  25. हरा धनिया
  26. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    छोले को पानी में भिगो दे कम से कम 7 से 8 घंटे के लिए या पूरी रात के लिए फिर इसका पानी निकाल कर हटा दें। एक गिलास पानी में दो चम्मच चाय पत्ती डालकर पानी उबाल लें और फिर इस पानी को छान लें

  2. 2

    कुकर में चाय का पानी, छोले,एक दालचीनी का टुकड़ा,दो तेज पत्ते,दो बड़ी इलायची और तीन चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पानी डाल दे पानी छोले के लेवल तक ही रहना चाहिए और कुकर को बंद कर के कम से कम सात से आठ सीटी आने दे यानी की छोले खूब अच्छे से गल जाने चाहिए।

  3. 3

    अब कढ़ाई में दालचीनी, जीरा,लोंग, बड़ी इलायची,तेजपत्ता,लाल मिर्च, काली मिर्च,छोटी इलायची, जायफल को घिस ले और जावित्री को डालकर हल्का सा सेक ले बस हल्की सी खुशबू आने लगे अब उसमें मेथी दाना और कस्तूरी मेथी भी मिला दें और 1 से 2 मिनट और सेक लें फिर ठंडा होने पर मिक्सी में डाल दे और फिर इसमे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर अमचूर पाउडर भी मिक्स कर ले और सभी मसालो को पीस ले।फिर अनारदाना भी मिला ले ।आपका छोले मसाला तैयार है

  4. 4

    अब उबले हुए आलू को लंबा लंबा या छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर कर तल ले। फिर एक लोहे की कढ़ाई में अगर आपके पास लोहे की कढ़ाई नहीं है तो आप अल्मुनियम की भी ले सकते हैं।अब छोले का पानी छानकर निकाल देगे ।कढ़ाई में आप उबले हुए छोलो को निकाल ले । उन छोलो में आलू को भी मिला दें और जितना हमने मसाला पीस था उसे मिला लेगे और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे।अब इसमे नमक भी मिला दे।

  5. 5

    अब 1 बड़े चम्मच में देसी घी को गर्म करें अब हरी मिर्च और अदरक को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और देसी घी में उसका छोक लगा दे ।इस देसी घी को हमें अपने छोलो के ऊपर डालना है और छोलो को अच्छे से मिक्स कर ले। फिर इसमे खूब सारा हरा धनिया भी काट कर डाल दें ।अगर छोले आपको बहुत ज्यादा सुखे लग रहे हो तो जो हमने छोलो को उबालते समय पानी छानकर अलग किया था उसी पानी को थोड़ा सा डाल दे जितना आपको ग्रेवी की जरूरत हो वैसे तो पिंडी छोले थोड़े सूखे सूखे ही बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u
पर

Similar Recipes