भंडारे वाले आलू (Bhandare wale aloo recipe in hindi)

Preetikapil
Preetikapil @jiaara

#MC

भंडारे वाले आलू (Bhandare wale aloo recipe in hindi)

#MC

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 2प्याज मध्यम आकार की
  3. 4टमाटर लाल
  4. 10लहसुन की कलियां
  5. 4हरी मिर्च और हरा धनिया
  6. साबुत खड़े मसाले ---
  7. 4लौंग
  8. 5-6काली मिर्च
  9. 1दालचीनी का टुकड़ा
  10. 2बड़ी इलायची
  11. 2तेजपाल पत्ता
  12. 2 चम्मचतेल सरसों का
  13. 1 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  14. 2 चम्मच पीसा धनिया
  15. थोड़ी सी हल्दी
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर उबला करने रख देंगे 2ct लगाएंगे फिर चेक करेंगे

  2. 2

    जब तक आलू उबला हो रहे हैं हम तड़का तैयार करेंगे कढ़ाई लेंगे और उसमें ऑयल डालेंगे जब तक की दुआ ना निकले गर्म होने देंगे जब धुआ निकलने लगे तो साथ में खड़े मसाले डाल देंगे फिर कटी हुई प्याज़ लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनें गे

  3. 3

    जब प्याज़ बुरा होने लगे तब उसमें टमाटर और सारे पीसे मसाले डाल देंगे और पकायेगे जब मैं साला अच्छी तरह से पक जाए तब उसमें हम बॉय करे आलू मैच कर कर डालेंगे और थोड़ा बताएंगे फिर आवश्यकतानुसार उसमें थोड़ा सा पानी डालेंगे और तक आएंगे जब अच्छी तरह से पक जाए तो धनिए से गार्निश करेंगे लो जी तैयार हैं आपके भंडारे वाले आलू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preetikapil
Preetikapil @jiaara
पर

Similar Recipes