वेज ग्रेवी मंचूरियन(Vegetable Gravy Manchurian Recipe in Hindi)

Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @Sheetal0812
दिल्ली

#cwsj
मुझे और फैमिली में भी वेज मंचूरियन बहुत पसंद है. मेने खुद ये बनाना सीखा.

वेज ग्रेवी मंचूरियन(Vegetable Gravy Manchurian Recipe in Hindi)

#cwsj
मुझे और फैमिली में भी वेज मंचूरियन बहुत पसंद है. मेने खुद ये बनाना सीखा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
४ लोग
  1. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  2. 1/2 चम्मचगरम मसाला,
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मच, धनिया पाउडर
  5. 1 चम्मच सोया सॉस
  6. 1 चम्मच चिली सॉस
  7. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  8. 1 चम्मचसिरका
  9. २ चम्मच कॉर्नफ्लोर
  10. ५ चम्मच मैदा
  11. आवश्यकता अनुसार- रिफाइंड तेल
  12. १०० ग्राम बंद गोभी
  13. १०० ग्राम हरी, लाल और पीली शिमला मिर्च
  14. 50-50 ग्रामगाजर, फूलगोभी,
  15. 1-1 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  16. 4हरी मिर्च
  17. 20 ग्रामबीन्स

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    बंदगोभी, फूलगोभी, हरी लाल पीली शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, अदरक और लहसुन को बारीक काट लिया.

  2. 2

    कटी सब्जियों में गरम मसाला, काली मिर्च हरी मिर्च और धनिया और एक एक चम्मच सोया सॉस चिली सॉस और सिरका मिलाया.

  3. 3

    इसके बाद इन सब्जियों में मैदा और कॉर्नफ्लोर डालकर ठीक से मिलाया, फिर एक चम्मच तेल और नमक

    मिलाया, अब बराबर-बराबर आकार की लोई बनाई. कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक सभी लोई को तल लिया.

  4. 4

    अब थोड़ा तेल गरम करके उसमें बारीक कटे अदरक, लहसुन, प्याज, बीन्स, पत्ता गोभी फूल गोभी,हरी मिर्च और गाजर को भून लिया और फिर हरी लाल पीली शिमला मिर्च डालकर थोड़ा और भून लिया

  5. 5

    अब उसमें पानी डालकर ग्रीन चिली सॉस, सोया सॉस, टोमेटो सॉस, रेड चिली सॉस और धनिया पाउडर,गरम मसाला,काली मिर्च और हींग डाल लिया और इसे गाढ़ा करने के लिए दो चम्मच कॉर्नफ्लोर डाला,थोड़ा खौलने पर इसमें सारी लोई डालकर उतार लिया.
    इस तरह वेजिटेबल मंचूरियन तयार हो जायेगा फिर ऊपर से हरा धनियां से सजा दिया, अब इसको फ्रेंच फ्राइज़ के साथ सर्व कर सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheetal Sharma
Sheetal Sharma @Sheetal0812
पर
दिल्ली
अच्छे भोजन की शक्ति को कभी कम मत समझो।स्वादिष्ट खाना खाना एक जीवन बदलने वाला अनुभव हो सकता है
और पढ़ें

Similar Recipes