कटहल की सब्जी (Kathal ki sabzi recipe in hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोकटहल के पीस
  2. 2प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 6-7लहसुन की कलियां
  5. 1"अदरक
  6. 1हरी मिर्च
  7. मुट्ठीभर हरा धनिया
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/4 चम्मच हल्दी
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारतेल
  13. 1/2 चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में तेल डालकर कटहल के टुकड़ों को तलने के लिए डालें और सुनहरा होने पर निकाल लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में 2-3 च. तेल डालें।प्याज का पेस्ट बनाकर इसमें डालकर भूनें। फिर इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट बनाकर डालें और भून लें। फिर इसमें टमाटर की प्यूरी बनाकर डालें। जब भून जाए तो सभी मसाले डाल दें।

  3. 3

    अब इसमें पानी डालकर तला हुआ कटहल डालें और धीमी आंच पर गलने के लिए रख दें। बीच बीच में चलाते रहे।

  4. 4

    10 मि. में सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी। हरे धनिये से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes