वेज सोया दम बिरयानी(veg soya dam biryani recipe in hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)

#tpr
वेज सोया दम बिरयानी खाने में बहूत ही टेस्टी लगती है मेने इसे बिना किसी झंझट के कुकर में बनाया है जोकि
बहुत जल्दी बनकर रेडी हो जाती है।।

वेज सोया दम बिरयानी(veg soya dam biryani recipe in hindi)

#tpr
वेज सोया दम बिरयानी खाने में बहूत ही टेस्टी लगती है मेने इसे बिना किसी झंझट के कुकर में बनाया है जोकि
बहुत जल्दी बनकर रेडी हो जाती है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1.25 कपचावल
  2. 6प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1आलू
  6. 1/2 कपसोया बढ़ी
  7. 4 चम्मचदही
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टीस्पूनगर्म मसाला
  13. 2 टीस्पूनबिरयानी मसाला
  14. 1तेजपत्ता
  15. 6लौंग
  16. थोड़ी सी जावित्री
  17. 1बड़ी इलायची
  18. 1दालचीनी का टुकड़ा
  19. नमक स्वादानुसार
  20. पानी
  21. 2 टीस्पूनघी
  22. 6टैब्लेस्पून ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    4 प्याज़ को लम्बाई में कट कर लें।सारी सब्जियों को भी कट कर ले ।2 प्याज़ को बारीक कट कर ले।।दही को फेट ले।चावल को धोकर साफ के ले।

  2. 2
  3. 3

    अब एक कुकर ऑयल डॉलके गर्म करें और उसमे 4 कटी प्याज़ को डॉलकर भूरा होने तक फ्राई कर के निकाल ले जिसे हम बाद में यूज करेंगे।

  4. 4

    अब बचे हुए ऑयल में कटे हुए आलू डॉलके 2 मिनट फ्राई कर ले।

  5. 5

    अब सोया बड़ी को 1 कप पानी में डालकर 5 मिनट उबला कर ले और तुरंत ठंडे पानी मे डालकर 2 मिनट बाद निचोड कर पानी निकाल दे।

  6. 6

    अब बचे हुए ऑयल में सारे खड़े मसाले डालकर 1 मिनट भून लें और प्याज़ डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून ले ओर टमाटर डाल जर सॉफ्ट होने तक पका लें।

  7. 7

    अब उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, बिरयानी मसाला ओर थोड़ा सा नमक ड़ालकर 2 मिनट भून लें म अब इसमे शिमला मिर्च और हरी मिर्च डाल दे ओर 2 मिनट पका ले।ओर गैस बंद कर के मसाले को थोड़ा ठंडा कर ले।

  8. 8

    मसाले के ठंडा होने पर उसमे फेटा हुआ दही डॉलके मिक्स कर ले((( इस करने से दही फटती नही है)) और सोया बड़ी भी ड़ालकर मिक्स कर दे।अब गैस चालू करे इर 2 मिनट ढककर पका ले जिजसे मसाला सोया बड़ी में अच्छे से लग जाये।

  9. 9

    अब कुकर का ढक्कन बन्द कर दे और तेज गैस पर 1 सीटी आने दे एक सीटी आने के बाद 4 मिनट लो गैस पर कुक होने दे और गैस बंद कर दे।।अब प्रेसर निकलने तक ऐसे ही रहने दे।।जब प्रेसर निकल जाये तो फोग से राइस को ऊपर नीचे कर के 5 मिनट ढककर रख दे। ये देखिए कितने खिली खिली बिरयानी बनकर रेडी है।

  10. 10

    अब इस वेज सोया बिरयानी को गरमा गरम सर्व करें रायते के साथ।।।आप भी जरूर ट्राई करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes