रेड वेलवेट मफिन्स (red velvet muffins recipe in Hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
6,8 सर्विंग
  1. 100 ग्राममैदा
  2. 125 ग्रामचीनी
  3. 50 ग्रामतेल
  4. 1/2 कपदही
  5. 1 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 चम्मचटिया स्पून वनीला एसेंस
  7. आवश्यकतानुसाररेड कलर
  8. 1/2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में दही को डाल कर व्हिसकर से फेटें।

  2. 2

    चीनी डाल कर फेटें, बेकिंग पाउडर,एसेन्से डाल कर फेटें फिर ऑयल डालें मैदा डाल कर मिक्स करें।

  3. 3

    दूध को थोड़ा -थोड़ा कर डालें और बैटर तैयार करें।

  4. 4

    बैटर को मोल्ड में डाल कर प्री हीट ओवन में 180०पेर 20 -25 मिनट के लुए बेक करें।

  5. 5

    टेस्टी मफिन्स रेडी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes