मटन करी (mutton curry recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
  1. 500 ग्राममटन
  2. 3बड़े प्याज़ लम्बाई मे कटे हुए
  3. 2-3तेजपत्ता
  4. 2लाल मिर्च साबुत
  5. 4लौंग
  6. 2दालचीनी
  7. 5लहसुन कली
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  10. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटन को अच्छे से साफ कर ले ।

  2. 2

    उसके बाद मटन मे 1 टी स्पून हल्दी पाउडर, 1 टी स्पून मिर्च पाउडर और नमक डालकर 10-15मिनट के रख दे।

  3. 3

    अब गैस पर कूकर को तेज आंच पर गर्म अब उसमे तेल डाले जब तेल गर्म हो जाए तो सारे खड़े मसाले डालकर 1 मिनट भून ले,उसके बाद प्याज़ डाले।

  4. 4

    जब प्याज़ हल्का ब्राउन हो जाए तो इसमे मसाले मिलाए हुए मटन डालकर थोड़ा भून ले उसके बाद अदरक लहसुन पेस्ट, हल्दी,धनिया पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडरऔर नमक डालकर गैस का आंच कम करके 10से15 भून ले।

  5. 5

    उसके बाद 2 कप गर्म पानी डालकर उसमे गर्म मसाला डालकर कूकर मे 3 से 4 सीटी मिडियम आंच पर लगा ले।और गैस बन्द कर दे।

  6. 6

    अब आपका मटन करी खाने लिए एक दम तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes