मटन शोरबा(mutton shorba recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

#nv

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
5से6 लोग
  1. 1 किलोमटन
  2. 250 ग्रामतेल
  3. 6-7मीडियम साइज प्याज़ कटि
  4. 4 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 4काली इलायची
  7. आवश्यकता अनुसार दालचीनी,जावित्री,काली मिर्च
  8. 6हरी इलायची
  9. 100 ग्रामलहसुन
  10. 25 ग्रामअदरक
  11. 1तेजपत्ता
  12. 7-8लौंग
  13. 2छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. नमक स्वादनुसार
  15. 2छोटे चम्मच गरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    मटन को अच्छी तरह धूल कर मेरीनेट करके फ्रिज में 20 मिनट के लिए रक देगे प्याज़ को पतले स्लाइस में काट लेंगे,लहसुन को छील लेंगे,आधे प्याज़ और लहसुन को पीस लेंगे अदरक को भी पीस लेंगे,गरम मसाले को दरदरा कूट लेंगे,मैरिनेशन में हम मटन में 1चम्मच हल्दी 1चम्मच लाल मिर्च,

  2. 2

    अब बड़े बर्तन में तेल डालेंगे,तेल गरम हो जाए तो प्याज,तेज पत्ता थोड़ा गरम मसाला (जीरा,लौंग,काली मिर्च,इलायची) डाल देंगे नमक स्वाद के अनुसार,लाल मिर्ची भी स्वाद के अनुसार जितना तीखा पसंद हो

  3. 3

    प्याज हल्का गोल्डन हो जाने पर पिसी मसाले डाल देंगे हल्दी जीरा धनिया मिर्च सभी मसाले डालकर भून लेगे अब इसमें मटन डाल कर भून लेंगे,मटन तब तक भूनेगे जब तक तेल उपर ना आ जाए अब इसमें थोड़ा पानी डालेंगे और नमक स्वाद अनुसार
    गरम मसाला डालकर पकाएं

  4. 4

    20से25 मिनट बाद मटन गर्ल गया हो तो गैस बंद कर दो मटन हमारा तैयार

  5. 5

    मटन शोरबा तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes