हरी-भरी भिंडी (Hari bhari bhindi recipe in hindi)

Yamini Naresh Bharti
Yamini Naresh Bharti @yamini1234
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्राम भिंडी
  2. 2 बड़े प्याज़
  3. 1 बड़ा चम्मच तेल
  4. 1 चम्मचकलौंजी
  5. 1 चम्मच सौंफ
  6. 1 चम्मच लाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मच हल्दी
  8. 2 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1 नींबू कटा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम तेल गर्म करेंगे

  2. 2

    तेल गर्म होने पर हम उस में कलौंजी और सॉफ्ट डालेंगे और प्याज़ डाल देंगे प्याज़ को भूलने तक पक आएंगे जब प्याज़ हल्की पिंक होने लगे तो हम उस में भिंडी डाल देंगे भिंडी को अच्छे से पकने देंगे 5 से 10 मिनट तक

  3. 3

    भिंडी अच्छे से मिक्स हो चुकी है अब हम उस में मसाले ऐड करेंगे एक चम्मच लाल मिर्च दो बड़े चम्मच धनिया आधा चम्मच हल्दी स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स करेंगे इसे हम 10 मिनट तक मिनट तक पकाएं पिंडी अच्छे से पार्क जाने के बाद हम उसमें आधा कटा नहीं भूख डालेंगे और उससे उसे अच्छी तरह से मिक्स करेंगे लीजिए अब हमारी भिंडी तैयार है इसे हम सर्व करेंगे थैंक यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yamini Naresh Bharti
पर
बहुत अच्छा लगता है मैं किचन क्वीन हूं अब अपनी तारीफ अपने मुंह से कैसे करूं मुझे शर्म आती है अपनी तारीफ करने में मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है यह मेरा फेवरेट टाइम पास है मेरे हस्बैंड को खाना खाना पसंद है और मुझे पकाना
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes