पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
Gujrat sabarkantha
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राम पालक
  2. 100 ग्राम पनीर
  3. 1 प्याज
  4. 4/5लहसुन की कलियां
  5. 1टमाटर
  6. 5-7हरी मिर्च
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1-2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1-2 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1-2 कपहरी मटर
  13. 1 क्यूब चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले पालक को घोकर कट करके गर्म पानी में उबले कीजिए टमाटर प्याज़ लहसुन सभी को कट कीजिए और कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर उसे सोते कीजिए

  2. 2

    पालक और हरी मिर्च की पेस्ट बना लीजिए प्याज़ टमाटर की भी पेस्ट बना लीजिए कढ़ाई में फिर से तेल डालकर तेल गर्म हो जाए फिर पहले प्याज़ और टमाटर की पेस्ट डालकर उसे अच्छे से ढूंढ लीजिए फिर उसमें सूखे मसाले डाले लाल मिर्च हल्दी गरम मसाला धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं

  3. 3

    फिर उसमें पालक की पेस्ट डाल कर अच्छे से मिला ले फिर उसमें पनीर और उबले किए हुए हरे मटर भी डालें लास्ट में ऊपर चीज़ डाल दे और रोटी और पराठा के साथ सव करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
पर
Gujrat sabarkantha

Similar Recipes