स्टफ्ड खमण ढोकला रींग्स (stuffed khaman dhokla rings recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#yo
#aug
आज की मेरी रेसिपी खमन ढोकला से संबंधित है। यह है तब खमन ढोकला रिंग्स। गुजरातियों का फेवरेट है खमण ढोकला इसीलिए मैंने सोचा इसमें कुछ बदलाव लाया जाए मैंने कहीं पर यह रेसिपी देखी थी अब सोचा कभी बना कर खिलाऊंगी और अभी मुझे यल्लो रेसिपी बनानी थी तो मौका मिल गया और मैंने बनाई और सबको पसंद भी आई और ये आपके सामने प्रस्तुत है

स्टफ्ड खमण ढोकला रींग्स (stuffed khaman dhokla rings recipe in Hindi)

#yo
#aug
आज की मेरी रेसिपी खमन ढोकला से संबंधित है। यह है तब खमन ढोकला रिंग्स। गुजरातियों का फेवरेट है खमण ढोकला इसीलिए मैंने सोचा इसमें कुछ बदलाव लाया जाए मैंने कहीं पर यह रेसिपी देखी थी अब सोचा कभी बना कर खिलाऊंगी और अभी मुझे यल्लो रेसिपी बनानी थी तो मौका मिल गया और मैंने बनाई और सबको पसंद भी आई और ये आपके सामने प्रस्तुत है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
२ लोग
  1. ढोकला की सामग्री
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/2 चम्मचसोडा
  4. 1/2 चम्मचनींबू का सत
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्टफिंग की सामग्री
  8. 3उबले हुए आलू
  9. 1मुट्ठी मटर छिले हुए
  10. 1/2 चम्मचअदरक पेस्ट
  11. 1/2 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  16. आवश्कता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन साइट्रिक एसिड चीनी और नमक डालकर मिक्सर ले और पानी डालकर घोल तैयार कर लें

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और अदरक मिर्ची का पेस्ट डालकर फ्राई करें फिर उसमें उबले आलू और मटर डाल दें और फ्राई करें फिर इसमें मसाले डाल दें और अच्छी तरह पकाएं और फिर गैस बंद कर दें सब्जी को ठंडा कर ले

  3. 3

    ढोकला के घोल में सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आप देखेंगे की घोल फ्लॉफी हो गया है

  4. 4

    अब आप 5 छोटी गिलास ले और उनके अंदर तेल लगाकर चिकना कर लें। अब आलू के मसाले को पांच भागों में बांट दें और उनको लम्बी शेप दें

  5. 5

    अब आप ढोकला के घोल को पांचो गिलासों में डाल दें और आलू के तैयार पांचो लम्बगोल
    को गिलास में बीच में डाल दें और देख ले कि वह निचे से ऊपर तक हो

  6. 6

    अब एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और बीच में रिंग रखकर एक जाली रख दें और उस पर यह पांचों गिलास को सेट कर दे और ढककर 15 मिनट आप में पकाए फिर खोल कर चाकू से चेक कर लें पक गए हैं कि नहीं

  7. 7

    फिर आप गैस बंद कर दे और उन पांचों गिलास को बाहर निकाल कर ठंडा होने दें जब भी ठंडी हो जाए तो चाकू की सहायता से ढोकला को बाहर निकाल लें फिर चाकू से उनके स्लाइस काट लें

  8. 8

    अब एक बार में तेल गर्म करें और जीरा राईका छौंक लगाएं और 4-5 हरी मिर्च भी डाल दें
    फिर इस चौक को ढोकला रिंग्स के ऊपर डाल दें और गरम गरम ही चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes