सूजी बेसन इंस्टेंट खमण ढोकला

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#feb4
सूजी बेसन इंस्टेंट खमण ढोकला आज मैंने बनाया है जो कि खाने में बहुत ही स्पंजी और टेस्टी बनता है अगर कभी मेहमान अचानक आ जाए तो हम उनके लिए यह घर का बना स्पंजी खमन ढोकला बना कर सर्व कर सकते हैं।

सूजी बेसन इंस्टेंट खमण ढोकला

#feb4
सूजी बेसन इंस्टेंट खमण ढोकला आज मैंने बनाया है जो कि खाने में बहुत ही स्पंजी और टेस्टी बनता है अगर कभी मेहमान अचानक आ जाए तो हम उनके लिए यह घर का बना स्पंजी खमन ढोकला बना कर सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

22 से 25 मिनट
3 से 4 लोग
  1. ढोकला बनाने के लिए सामग्री
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/2 कपमहीन सूजी
  4. 2 बड़े चम्मचचीनी
  5. 1 छोटा चम्मचनमक
  6. 2 चम्मचनींबू का रस
  7. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 चम्मचऑयल
  9. तड़के के लिए सामग्री
  10. 2 चम्मचऑयल
  11. 1/2 चम्मचराई
  12. 3-4हरी मिर्च लंबाई में कटी हुई
  13. 10-12करी पत्ते
  14. 2 छोटी चम्मचचीनी
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1 छोटा चम्मचसफेद तिल
  17. 2छोटे चम्मच नींबू का रस
  18. थोड़ी सी कटी हुई हरी धनिया
  19. 3/4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

22 से 25 मिनट
  1. 1

    एक छन्नी में बेसन, रवा, चीनी और नमक डाल कर छान लेंगे। हल्दी और नींबू का रस डालेंगे, अब पानी डालकर 4 से 5 मिनट अच्छे से फेट कर एक स्मूथ सा पेस्ट बनाकर 15 से 20 मिनट के लिए ढककर रख देंगे जिससे हमारी सूजी फूल जाए

  2. 2

    20 मिनट बाद गैस में स्टीमर ऑन करके रख देंगे और पेस्ट में ऑयल और सोडा मिलाकर अच्छे से एक ही साइड मिक्स कर लेंगे

  3. 3

    अब ग्रीस किए हुए कंटेनर में पेस्ट को डालकर स्ट्रीमर में रखकर तेज आंच पर 15 मिनट के लिए ढक देंगे।

  4. 4

    15 मिनट बाद चाकू से चेक करेंगे अगर हमारी चाकू साफ निकल आती है तो गैस बंद कर देंगे अदर वाइज 5 मिनट के लिए और ढककर पका लेंगे फिर गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख देंगे

  5. 5

    इस बीच ढोकले के ऊपर डालने के लिए तड़का तैयार कर लेंगे, किसी पैन में ऑयल डालेंगे, ऑयल के गर्म होने पर राई, करी पत्ता, कटी हुई हरी मिर्च डाल देंगे, राई के चटकने पर सफेद तिल डालेंगे

  6. 6

    अब पानी डाल देंगे, चीनी, नमक और कटी हुई हरी धनिया डालेंगे। तड़के पर उबाल आने पर एक मिनट और पका कर नींबू का रस डालकर गैस बंद कर देंगे

  7. 7

    अब तैयार ढोकले को किसी बर्तन में पलट कर मनचाहे आकार में काट लेंगे और ऊपर से तैयार तड़का को अच्छे से सब तरफ डाल देंगे

  8. 8

    हमारा स्पंजी रवा और बेसन का ढोकला बनकर तैयार है

  9. 9

    4 से 5 मिनट ढककर रख दें।

  10. 10

    फिर सर्व करें और सॉफ्ट स्पंजी स्वादिष्ट ढोकले का आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes