सूजी स्टफ्ड अप्पम (suji stuffed appam recipe in Hindi)

Aditi maheshwari
Aditi maheshwari @cook_31240775

सूजी स्टफ्ड अप्पम (suji stuffed appam recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचखाना सोडा
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. फिलिंग के लिए
  7. 2बड़े उबले हुए आलू
  8. 1बारीक कटा टमाटर
  9. 1हरी मिर्च कटी हुई
  10. 3-4 चम्मचमटर के दाने
  11. आवश्यकतानुसारराई
  12. आवश्यकतानुसारऑयल
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को एक साथ रख लें।

  2. 2

    अब सबसे पहले सूजी को दही के साथ फेटे,,फिर इसमें नमक और राई डालकर के साइड रख दे।

  3. 3

    अब एक पैन मे ऑयल गर्म, राई तड़काय, फिर इसमें टमाटर मटर और उबला आलू मैश करके डाले,, ओर मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं।
    फिलिंग तैयार है

  4. 4

    अब अप्पम पैन को गर्म,, उसके सारे कॉलम में ऑयल से ग्रीस की,, अब सूजी मिक्सचर में खाना सोडा add करें,, अच्छे से मिलाएं,

  5. 5

    अब सारे कॉलम में थोड़ा सा सूजी मिक्स डाले, ओर फिर आलू फिलिंग रखे, ओर फिर ऊपर से थोड़ा सूजीबमिक्स डाले,,

  6. 6

    अब इनको डक कर 5 मिनट पकाएं फिर इनको पलट कर दोबारा डक कर 2 मिनट पकाएं।

  7. 7

    अब इनको उलट पलट कर अच्छे से सुनहरा होने तक पकाएं,, फिर इनको गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aditi maheshwari
Aditi maheshwari @cook_31240775
पर
I love to cook food,, want to learn new recipe 🙏
और पढ़ें

Similar Recipes