सूजी अप्पम (Suji appam recipe in hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

सूजी अप्पम बहुत ही अच्छी रेसिपी है जो झटपट तैयार भी हो जाती है और सभी को पसंद भी आती है. #स्नैक्स/ब्रेकफास्ट #home #snacktime

सूजी अप्पम (Suji appam recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

सूजी अप्पम बहुत ही अच्छी रेसिपी है जो झटपट तैयार भी हो जाती है और सभी को पसंद भी आती है. #स्नैक्स/ब्रेकफास्ट #home #snacktime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2-3 लोग
  1. 2प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
  2. 2मिर्ची (बारीक कटी हुई)
  3. 1/2शिमला मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  4. 1टमाटर (बारीक़ कटा हुआ)
  5. 1 चम्मचराई
  6. 3 चम्मचधनिया पत्ती
  7. 4 चम्मचतेल
  8. 1/3 चम्मचईनो

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सूजी अप्पे बनाने के लिए एक बर्तन में सूजी ले, इसमें दही कटे हुये प्याज़, टमाटर, करी धनिया पत्ती, हरी मिर्ची औरशिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिलाये.

  2. 2

    अब थोड़ा सा पानी डाल कर मिक्सचर को पतला कर लें,पानी ज्यादा मत डाले, मिक्सचर थोड़ा थिक होना चाहिए. अब इसमें स्वाद अनुसार नमक और ईनो. सब कुछ डालने के बाद मिक्सचर को अच्छे से मिला लें.अब एक चम्मच तेल गरम करें और राई का तड़का लगा कर फिर घोल को अच्छे से मिलाये.

  3. 3

    अब अप्पम के साँचे को गैस की मध्यम आंच पे रखे और थोड़ा तेल डाले. और इसमें सूजी के मिक्सचर को चम्मच से डालें और इसे प्लेट से डक दें.

  4. 4

    जब अप्पम फूल जाये तो चाकू अप्पम में डाल कर देख ले की अप्पम अंदर तक पक गया हैं या नहीं, अगर चाकू साफ़ निकल आये तो मतलब अप्पम हो गया हैं. अब चाकू की मदद से अप्पम को पलट दें और दूसरी तरफ भी सेके. जब अप्पम हो जाये तो इसे चम्मच से प्लेट में निकाल लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

कमैंट्स

Similar Recipes