इडली सांबर (Idli Sambar recipe in Hindi)

Sarika Gupta
Sarika Gupta @Sarika_Gupta
शेयर कीजिए

सामग्री

४ लोग
  1. इडली बने के लिए :
  2. 3 कपचावल -
  3. 1 कपउड़द की धुली दाल -
  4. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  5. आवश्यकतानुसारतेल - इडली स्टैन्ड को चिकना करने के लिये
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यक सामग्री सांबर के लिए :
  8. 1/2 कपअरहर की दाल -
  9. 3टमाटर -
  10. 1 इंचअदरक - टुकड़ा
  11. 2हरी मिर्च -
  12. 1 कपलौकी - (बारीक कटी हुई)
  13. 10-12 बीन्स - (1 इंच के टुकड़ों में कटी हुई)
  14. 2-3 चम्मच हरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  15. 15-20करी पत्ता -
  16. 2 चम्मचइमली का पल्प-
  17. 1/2 छोटी चम्मचराई -
  18. 1/4 छोटी चम्मचमेथी के दाने -
  19. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  20. 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  21. 3-4 छोटी चम्मचतेल -
  22. सांबर मसाला पाउडर
  23. 1 छोटी चम्मचचना दाल -
  24. 1 छोटी चम्मचउड़द दाल -
  25. 2लाल मिर्च -
  26. 2 छोटी चम्मचसाबुत धनिया -
  27. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  28. 1/2 छोटी चम्मचमेथी के दाने -
  29. 1/2 छोटी चम्मचसरसों के दाने -
  30. 2बड़ी इलायची -
  31. 8-10काला मिर्च -
  32. 2लौंग -
  33. 1/2 इंचदालचीनी - टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इडली की रेसिपी :

  2. 2

    उड़द की दाल और चावल को साफ कीजिये, धोइये और अलग अलग 4 घंटे या रात भर के लिये पानी में भिगो दीजिये.

  3. 3

    उड़द दाल से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और कम पानी का प्रयोग करते हुये एक दम बारीक पीस लीजिये, चावल से भी अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और कम पानी का प्रयोग करते हुये थोड़ा सा मोटा पीसिये, दोनौं को मिलाइये तथा इतना गाढ़ा घोल तैयार कीजिये कि चमचे से गिराने पर एक दम धार के रूप में नही गिरना चाहिये.

  4. 4

    मिश्रण को फरमैन्ट करने के लिये स्वादानुसार नमक ओर बेकिंग सोडा डालकर, ढककर गरम जगह पर 12-14 घंटे के लिये रख दीजिये, फरमेन्ट किया हुआ मिश्रण पहले की अपेक्षा दोगुना हो जाता है. इडली बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

  5. 5

    मिश्रण को चमचे से चलाइये, यदि बहुत अधिक गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिला लीजिये. यदि आपके पास इडली बनाने का परम्परिक बर्तन है तो बहुत ही अच्छा है.. नहीं तो आप इडली मेकर और प्रेशर कुकर मैं भी इडली बना सकते हैं. मैं भी इडली प्रेशर कुकर में ही बनाती हूं.

  6. 6

    प्रेशर कुकर में 2 छोटे गिलास पानी (500 ग्राम पानी) डालकर गरम करने के लिये गैस पर रखिये. इडली स्टैन्ड निकालिये साफ कीजिये, इडली के खानों में तेल लगाकर चिकना कीजिये. चमचे से इडली स्टैन्ड के खानों में बराबर बराबर मिश्रण भरिये, सारे खाने भर कर इन्हैं इडली स्टैन्ड में लगा लीजिये.

  7. 7

    इडली पकने के लिये स्टैन्ड को कुकर में रखिये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये, ढक्कन के ऊपर सीटी मत लगाइये.

  8. 8

    तेज गैस फ्लेम पर 9-10 मिनिट तक इडली पकने दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये इडलियां पक गयीं हैं. प्रेशर कुकर खोलिये, इडली स्टैन्ड निकालिये, खांचे अलग कीजिये, ठंडा कीजिये और चाकू की सहायता से इडली निकाल कर प्लेट में लगाइये. लीजिये इडलियां तैयार हैं,

  9. 9

    सांबर की रेसिपी :

  10. 10

    अरहर की दाल को धोकर 1/2 घंटे पानी में भिगोकर ले लीजिए.

  11. 11

    कुकर में दाल, 1 कप पानी और 1/2 छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए. कुकर बंद करके दाल को 1 सीटी आने के बाद, धीमी आंच पर 4 से 5 मिनिट तक पकने दीजिए. इसके बाद, गैस बंद करके कुकर का प्रैशर अपने आप खत्म होने दीजिए. प्रैशर खत्म होने पर दाल को चैक कीजिए और इसे मैश कर लीजिए.

  12. 12

    छोटी कढ़ाही में सारे साबुत मसाले और दूसरी सामग्रियां डाल दीजिए और धीमी आंच पर हल्का ब्राउन होने तक भूनिये. भुने मसाले को प्लेट में निकाल लीजिए और इन्हें ठंडा होने दीजिए. बाद में भुने मसालों को मिक्सर जार में डालिए. साथ में टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को भी काटकर जार में डाल दीजिए और सारी चीजों को एकदम बारीक पीस लीजिए.

  13. 13

    सब्जियां उबालिए

  14. 14

    सारी सब्जियों को एक पैन में डालिए. साथ में 1/2 कप पानी डालकर सब्जियों को ढककर मध्यम आंच पर हल्की नरम होने तक पकने दीजिए. थोड़ी देर बाद सब्जियों को चैक कीजिए. अगर ये नरम ना हुई हो, तो इन्हें 1कुछ देर और पकने दीजिए.

  15. 15

    सांबर बनाने के लिए एक बड़े बरतन को गरम कीजिए. इसमें 2 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए. गरम तेल में सरसों, मेथी डालकर हल्का सा भूनिए और इसके बाद, करी पत्ते, हल्दी पाउडर और पिसा हुआ मसाला डाल दीजिए. मसाले से तेल अलग होने तक इसे मध्यम आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए भून लीजिए.

  16. 16

    मसाला भुन जाने पर उबाली हुई सब्जियों को इसमें डाल दीजिए. साथ में 2 कप पानी भी डाल दीजिए और इसे उबलने दीजिए. मैश की हुई दाल को भी इसमें मिला दीजिए और सांबर में 1 कप पानी, इमली का पल्प और नमक डालकर मिला दीजिए.

  17. 17

    सांबर में उबाल आने के बाद, सांबर को धीमी आंच पर 4 से 5 मिनिट और पकने दीजिए. 5 मिनिट बाद, सांबर बनकर तैयार हो गया है. इसमें हरा धनिया डालकर मिलाइए.

  18. 18

    गरमागरम सांबर इडली, परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarika Gupta
Sarika Gupta @Sarika_Gupta
पर

कमैंट्स

Similar Recipes