मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

Rupi Bansal
Rupi Bansal @rupibansal

घर में बनाये मजादार मलाई कोफ्ता #cwdm

मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

घर में बनाये मजादार मलाई कोफ्ता #cwdm

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1.5 घंटे से 2 घ
4 लोग
  1. 4आलू
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 4प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 2 चम्मचमैदा
  6. 1 कटोरीताजी मलाई
  7. 2 चम्मचताजी क्रीम या सफेद मक्खन
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. स्वादानुसारनमक, लाल मिर्च,
  10. स्वादानुसारहल्दी,धनिया पाउडर
  11. 2इलाइची

कुकिंग निर्देश

1.5 घंटे से 2 घ
  1. 1

    सबसे पहले आलू को कुकर में उबाल लीजिये

  2. 2

    आलू को उबालने के बाद ठंडा होने के लिये रख दीजिये, छील लीजिये छीलकर अच्छे से मैश कर लें

  3. 3

    अब पनीर लें और उसे कद्दूकस कर लें

  4. 4

    अब कद्दूकस किया हुआ पनीर और मैश किए हुए आलू को अच्छी तरह मिला लें

  5. 5

    अब इसमें गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डाल कर मिला दीजिये

  6. 6

    इसे आटे की तरह गूंद कर लोई बना लें और इसमें मलाई और सफेद मक्खन भर दें

  7. 7

    इसमें मलाई और मक्खन भर कर गोल लोई बना लें

  8. 8

    सारे आटे की लोई बनाकर तेल में डीप फ्राई कर लीजिये अब आपका कोफ्ता तैयार है

  9. 9

    अब हम ग्रेवी बना रहे हैं। सबसे पहले हमें कटा हुआ प्याज़ चाहिए

  10. 10

    अब हम टमाटर को पीस लेंगे

  11. 11

    अब हम एक फ्राइंग पैन लेंगे और उसमें 2 टेबल स्पून तेल डालेंगे

  12. 12

    अब हम इसमें 2इलायची डालेंगे फिर कटा हुआ प्याज़ डालेंगे

  13. 13

    प्याज को सुनहरा होने तक भून लें और फिर उसमें टमाटर डाल दें

  14. 14

    अब इसमें स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला लें

  15. 15

    सारे मसाले मिलाने के बाद आखिर में हम इसमें मलाई डालते हैं और 2 मिनिट तक पकाते हैं

  16. 16

    अब आपकी गारवी बनकर तैयार है, हम इसमें कोफ्ते डालकर गरमा गरम चपाती के साथ परोसते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupi Bansal
Rupi Bansal @rupibansal
पर

Similar Recipes