इडली सांबर (Idli Sambar recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#pr
#wh
इटली सांबर एक पारंपरिक खाना है और जो कि सभी लोगों को बहुत अच्छा लगता है और दाल चावल की इडली भी बहुत यमी बनती है और सूजी की इडली खाने में हल्की होती है

इडली सांबर (Idli Sambar recipe in Hindi)

#pr
#wh
इटली सांबर एक पारंपरिक खाना है और जो कि सभी लोगों को बहुत अच्छा लगता है और दाल चावल की इडली भी बहुत यमी बनती है और सूजी की इडली खाने में हल्की होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
4-5 व्यक्ति
  1. इडली के लिए
  2. 500ग्राम सूजी
  3. 250 ग्रामदही या छाछ
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1पैकेट ईनो पाउडर
  6. सांबर के लिए
  7. 2 कटोरीअरहर की दाल
  8. 1लौकी टुकड़ों में कटी हुई
  9. 1गाजर कटी हुई
  10. 2-3प्याज बारीक कटे हुए
  11. 3-4बड़े टमाटर बारीक कटे हुए
  12. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 2-3 बड़े चम्मचसांबर मसाला
  14. 2 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  15. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 10-15करी पत्ते
  18. 1/4 चम्मचहींग
  19. 1 चम्मचराई
  20. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  21. 1/4 चम्मचमेथी दाना

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल लेंगे और उसमें सूजी डालेंगे

  2. 2

    अब दही या छाछ डालकर उसको मिक्स करेंगे और थोड़ा सा पानी ऐड करके इसको ढक् कर फूलने के लिए रख देंगे

  3. 3

    तब तक हम सांबर बनाते हैं चावल बनाने के लिए हम कुकर में दाल को अच्छे से धो कर डालेंगे और पानी डालेंगे

  4. 4

    अब इसमें हम सारी कटी हुई सब्जियां डाल देंगे और नमक और हल्दी डालकर कुकर बंद कर देंगे

  5. 5

    तीन से चार सिटी लगाएंगे जिससे दाल और सब्जियां अच्छे से गल जाए

  6. 6

    अब हम सांबर के लिए तड़का तैयार करेंगे इसके लिए हम फ्राई पैन में तेल गर्म करेंगे

  7. 7

    गरम तेल में हम राई और करी पत्ता डालेंगे और हींग डालेंगे सांबर मसाला लाल मिर्च मेथी दाना अमचूर पाउडर सबको मिलाकर हम इसमें तड़का लगाएंगे

  8. 8

    तो हमारा सांबर बनकर तैयार है अब हम इडली बनाने की तैयारी करते हैं

  9. 9

    इडली के लिए इडली बनाने के लिए इडली के स्टैंड को हम गैस पर रखेंगे पानी डालकर

  10. 10

    और इटली के मिक्सचर को चेक करेंगे बैटर को अच्छे से मिक्स करके हम इसमें ईनो फ्रूट नमक डालेंगे और इटली के सांचे में तेल लगाकर उसमें बैटर डालेंगे और उसको स्टीम या भाप के लिए रखेंगे

  11. 11

    5 मिनट बाद हम चेक करेंगे हमारी इडलीया बनकर तैयार है तो लीजिए इडली सांबर इंजॉय कीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

कमैंट्स (6)

Keya Mandal
Keya Mandal @cook_25675397
Nice presentation 👍👍👌👌
Plz see my recipe 👍👍

Similar Recipes