बेड़मी पूड़ी (bedmi poori recipe in Hindi)

abhirjot
abhirjot @jot100

बेड़मी पूड़ी (bedmi poori recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन से चार व्यक्ति
  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1 कटोरीउड़द की दाल (मोटी धुआँस)
  3. 1/2 कटोरीसूजी
  4. 1 चम्मचदरदरी,धनिया
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचमोयन के लिए तेल
  8. 1/2 छोटी चम्मचसौंफ
  9. 3/4 छोटी चम्मचकाला नमक
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में गेहूं का आटा सूजी,धुआँस, मोयन के लिए तेल व सभी मसाले डालकर मिक्स कर लेते है और हल्का मुलायम डो बना कर 10मिनट के लिए फूलने को रख देते हैं ।

  2. 2

    10मिनट बाद इसमें तेल लगा कर फिर से अच्छ सेअब गूंथ लेते हैं अब डो बना कर छोटी छोटी बना कर बेल लेते हैं ।कढाई में तेल गर्म करके पूडियों को दोनों तरफ़ से करारी करारी शेक लेते है और एक प्लेट में निकाल लेते है ।

  3. 3

    गरमा गरम बेडमी पूरी को आलू की सब्जी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
abhirjot
abhirjot @jot100
पर

Similar Recipes