ठोसा सांबर (dosa sambar recipe in Hindi)

Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5. 7. लोग
  1. 1कटोरा चावल
  2. 1 कटोरीदाल ढोसे की
  3. 5-6मेथी के दाने
  4. 300 ग्रामतूवेर की दाल
  5. आवश्यकतानुसार सांबर मसाला
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1 छोटी चम्मचहींग
  9. 5 (6 चम्मच)तेल
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  12. 5-6कड़ी पत्ता
  13. 1हरी मिर्ची
  14. आवश्यकतानुसार थोड़ी इमली
  15. 4टमाटर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पहले हम दोपहर चावल दाल भिगो के रख देंगे बड़े पतीले में उसमें मेथी के दाने डालेंगे 6 7

  2. 2

    अभी हम रात को यह भिगोए हुए चावल मिक्सी जार में पीस लेंगे बड़े पतीले में आटा रख देंगे ढक्कन लगाकर

  3. 3

    अभी सुबह को हम ढोसा बनाएंगे पहले हम सांबर बनाते हैं पहले दाल को भीगा कर रख देंगे तुवर दाल एक घंटा अभी

  4. 4

    हम कुक्कर लेंगे मैं दाल डालेंगे तू वर दाल नमक डालेंगे स्वाद अनुसार कड़ी पत्ता डालेंगे 5 छे अभी हम सिटी लगाएंगे 3 4 कुकर की

  5. 5

    अभी हम दूसरी तरह एक लड़ाई लेंगे उसमें तेल डालेंगे 5 6 चम्मच टमाटर को पहले पीस देते हैं मिक्सी जार में कढ़ाई में तेल डाला था

  6. 6

    हम उस में राई जीरा डालेंगे हींग डालेंगे सांबर मसाला डालेंगे लाल मिर्च पाउडर डालेंगे अब यह टमाटर डाल देंगे अभी इसको रख देंगे धीमी आंच पर गैस पर होने देंगे 15 मिनट टमाटर अच्छी तरह से हो जाए

  7. 7

    कुकर में डाल देंगे यह टमाटर का मसाला अच्छी तरह से मिस करेंगे मिक्स करेंगे इमली डालेंगे

  8. 8

    अभी यहां ढोसे का आटा उसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे स्वाद अनुसार उसमें नमक डालेंगे अभी हम तवा लेंगै

  9. 9

    ढोसे का उसमें एक एक करके ढोसा बनाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189
पर

Similar Recipes