काली उडद दाल (kali urad dal recipe in Hindi)

raman
raman @raman100
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
तीन से चार व्यक्ति
  1. 250 ग्रामकाली उड़द दाल
  2. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  3. 4बड़ी इलायची
  4. 4तेज पत्ता
  5. 6-7लौंग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  8. आवश्यकतानुसार देशी घी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    दाल को धो करके कुकर में पानी 1/2 ली तक ले।उसमें काली मिर्च पाउडर डाले खड़ाइलायची पीस करके डाले हींग और नमक डाले और कुकर बंद करके 5 से6 सीटी लगा गैस बंद कर दे

  2. 2

    एक कढ़ाई में दो चम्मच घी चढाए उसमें हींग जीरा तड़कने दे उसके बाद उसमें अदरक हरी मिर्च डालें जब सभी सामग्री भून जाए तो उसमें लाल मिर्च डालें आपका छोका तैयार है

  3. 3

    अब कुकर खोलकर दाल को चेक करें दाल खड़ी खड़ी रहती है उसे घुटना नहीं चाहिए फिर इसे कटोरी में सर्व करें ऊपर से छोका डालकर और घी डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
raman
raman @raman100
पर

Similar Recipes