स्टार ढोकला (star dhokla recipe in Hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona

स्टार ढोकला (star dhokla recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
2-3 सर्विंग
  1. खीरा बनाने के लिएः
  2. 3 कपचावल का आटा
  3. 1 कपबेसन
  4. 1 कटोरीताक
  5. 2 कटोरीगरम पानी
  6. अन्यः
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/4 चम्मचखाने का सोडा
  9. 1/2 चम्मचमीचॅ पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधन्या जीरा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    एक बतॅन में चावल का आटा और बेसन लेकर छान लो। अब गरम पानी और ताक डालकर मिक्स कर लो। उपर प्लेट रखकर रातभर रहने दो। सुबह एक बाउल में आधा खीरा ले लो। उसमें नमक, खाने का सोडा और हल्दी डालकर मिक्स कर लो।

  2. 2

    अब पतीले में पानी भरकर गरम होने दो। प्लेट को तेल से ग्रीस कर लो। अब खीरा डाल दो। उपर से थोडा़ धन्या जीरा और मीर्च पाउडर डालकर 10 मिनीट स्टिम कर लो।

  3. 3

    अब उसको बहार निकाल लो और ढोकला के उपर तेल का ब्रशींग कर लो। फीर कोइ भी कटर से कट कर लो। मैने स्टार के कटर से कट कीया है। एसै ही सभी ढोकले कट कर लो।

  4. 4

    तैयार है स्टार ढोकला। चटनी या कैचप के साथ सवॅ करीए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

Similar Recipes