नायलॉन ढोकला (Nylon dhokla recipe in Hindi)

 Minakshi Shariya
Minakshi Shariya @cook_24596747
Gujarat

#जुलाई
यह रेसिपी एकदम परफेक्ट रेसिपी है ढोकला के ऊपर जो पानी डालते हैं उसकी रेसिपी भी मैंने साथ में दी है please try karna यह नाश्ता आप बच्चों को सुबह टिफिन में दे सकते हो

नायलॉन ढोकला (Nylon dhokla recipe in Hindi)

#जुलाई
यह रेसिपी एकदम परफेक्ट रेसिपी है ढोकला के ऊपर जो पानी डालते हैं उसकी रेसिपी भी मैंने साथ में दी है please try karna यह नाश्ता आप बच्चों को सुबह टिफिन में दे सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

27 mins
3 सर्विंग
  1. 1 कप बेसन
  2. 1/2 कप पानी
  3. 3 बड़े चम्मच चीनी
  4. 2 बड़े चम्मच रिफाइंड तेल
  5. 1/2 छोटी चम्मच सिट्रिक एसिड, नींबू का फूल
  6. 1 चुटकी खाने का पीला कलर
  7. 1 चुटकी नमक, ,
  8. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1/2 छोटा चमचबेकिंग सोडा
  10. ढोकला का पानी बनाने के लिए
  11. 1 गिलास पानी
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1 छोटा चम्मच राई
  14. 1/2 छोटी चम्मच हींग
  15. 7-8 कड़ी पत्ता
  16. 1 छोटा चम्मच तेल
  17. 2 चम्मच चीनी
  18. 1/2नींबू

कुकिंग निर्देश

27 mins
  1. 1

    सबसे पहले आपको बेसन और पानी को मिक्स करके 5 मिनट के लिए रख दें एक साइड पर एक कटोरी में नींबू का फूल,रिफाइंड तेल,खाने का कलर,एक चुटकी नमक, एक चम्मच पानी डालकर इसे भी 5 मिनट के लिए रख ढक कर रख दे

  2. 2

    एक पतीले में डेड क्लास पानी डालें उसमें एक स्टैंड रखें और ढककर पानी को उबालने दे एक साइड पर मिक्स किए हुए बेसन के बैटर को और नींबू के फूल वाले पानी को मिक्स करें उसमें बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डालें धीरे-धीरे मिक्स करें और एक केक टिन जा कोई स्टील के बर्तन में डालकर ढककर 25 मिनट पकाएं बीच-बीच में बार-बार चेक ना करें 20 मिनट बाद चेक करें मीडियम गैस पर पकाएं 25 30 मिनट में जो ढोकला तैयार हो जाता है चेक करने के लिए ढोकले के अंदर चाकू डाल कर देखें अगर चाकू सूखा निकले तो ढोकला तैयार है

  3. 3

    ढोकला के पानी बनाने के लिए एक कड़ाई में एक छोटा चम्मच तेल डालें तेल में राई, हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालें,नींबू का रस,एक गिलास पानी डालें और चीनी डालें एक दो उबाल आने पर गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा करके ठंडे ढोकले पर ही डालें ढोकला और पानी ठंडा होना चाहिए आपका ढोकला तैयार है इसको लाल चटनी और हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Minakshi Shariya
Minakshi Shariya @cook_24596747
पर
Gujarat
♨️ खाने का मजा है खिलाने में♨️
और पढ़ें

Similar Recipes