पनीर समोसा (paneer samosa recipe in Hindi)

Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780

#jpt झटपट बन कर तयार हैं पनीर समोसा खूब चाव से खाए और खिलाए सभी को तो बनाते हैं पनीर समोसा

पनीर समोसा (paneer samosa recipe in Hindi)

#jpt झटपट बन कर तयार हैं पनीर समोसा खूब चाव से खाए और खिलाए सभी को तो बनाते हैं पनीर समोसा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
५ लोग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 3 चम्मचतेल
  3. 1 छोटी चम्मचअजवाइन, सोडा
  4. स्वादानुसारनमक
  5. मसाला के लिए
  6. 250 ग्रामपनीर
  7. 100 ग्रामउबले हुए मटर
  8. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 15-20पुदीने की पत्तियां
  10. आवश्यकता अनुसार धनिया
  11. आवश्यकता अनुसार साबुत सूखा धनिया
  12. 1 छोटा चम्मचभुना हुआ जीरा
  13. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक
  14. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 2हरी मिर्च
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले समोसे के आटे के लिए 1 बर्तन में मैदा डालें फिर उसमें तेल और अजवाइन और सोडा डालकर मिला लें मिलाने के बाद धीरे धीरे पानी डालकर कड़ा आटा गूंध लें और ढक कर रख दे

  2. 2

    अब पनीर को छोटे छोटे पीसेज में काटकर तेल में थोड़ा सा भून लें
    अब कड़ाई में २ चम्मच तेल डालकर उसमें सारे सूखे मसाले रोस्ट कर लें मसाले धीमी आंच पर रोस्ट करें
    अब एक बर्तन में पनीर सूखे मसाले और धनिया मिर्च का पेस्ट डालकर मिक्स कर लें

  3. 3

    समोसे बनाने के लिए आटे को बराबर हिस्सों में बांटकर गोल रोटी बनाए और बीच में से काटकर 1 कोन के आकार में पानी लगाकर फोल्ड कर लें

  4. 4

    तैयार मिश्रण को इसमें भर लें और पानी लगाकर ऊपर से फोल्ड कर दें

  5. 5

    अब कड़ाई में तलने के लिए तेल गरम करने के लिए रखिये अब समोसे डाल दें तेज गर्म तेल में तलने से इसमें बबल्स आ सकते हैं
    गोल्डन ब्राउन होने पर इन्हें प्लेट में रखिए

  6. 6

    तयार हैं गरमा गर्म पनीर समोसा इसे चटनी के साथ खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780
पर

Similar Recipes