छोले (chole recipe in Hindi)

Muskan Siddiqui
Muskan Siddiqui @cook_31605405
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 300 ग्रामछोले
  2. 1 चम्मचतेल ओर जीरा
  3. आवश्यकतानुसारलहसुन और अदरक का पेस्ट
  4. स्वादानुसारनमक और लाल पिसी हुई मिर्ची
  5. 2 चम्मचछोले मसाला
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1टमाटर
  8. 1 प्याज़
  9. स्वादानुसार हरी मिर्ची
  10. आवश्यकतानुसारपानी
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचसोडा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोले पानी में भिगोले, फिर कुकर ले उसमे पानी डालिये और उसमें सोडा डालकर उबाल लें 4 सिटी आये गैस बंद करदे फिर पानी निचोड़ दे ।

  2. 2

    भगोने में 1 चम्मच तेल डालिये फिर उसे अच्छी तरह तेल गरम करले, फिर जीरा डालें ओर फिर प्याज़ डाले इसके बाद टमाटर, हरी मिर्ची डालिये।

  3. 3

    इसके बाद नमक, लाल पिसी हुई मिर्ची ओर 2 चम्मच मीट मसाला, 1 चम्मच लहसुन और अदरक का पेस्ट डालिये फिर 1 चम्मच गर्म मसाला डालिये ओर 1 चम्मच हल्दी डालिये, फिर उसे अच्छे से चम्मच से चलाए।

  4. 4

    इसके बाद छोले डालिये और चम्मच से चलादे।अब 10 मिनट पकने दे फिर गैस बंद कर दीजिए।

  5. 5

    छोले रेसिपी रेडी हैं। आप भी इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Muskan Siddiqui
Muskan Siddiqui @cook_31605405
पर

Similar Recipes