आलू भरे करेले(aloo bhare karele recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#adr
करेले बेशक स्वाद मे कड़वे होते है पर इसके खाने के फायदे बहुत मीठे होते है ।मधुमेह, त्वचा रोग, जोड़ो के दर्द मे राहत देता है, खून साफ करता है । कड़वा होने के कारण सभी लौंग इसे नहीं खाते इसी लिए मैंने आज आलू की भरावन डाल कर इसे लज़ीज बनाया है जिसे सभी इसे बड़े चाव से खाया है , आप भी एक बार जरूर ट्राई करे ।आइये देखे मैंने इसे कैसे बनाया है ।

आलू भरे करेले(aloo bhare karele recipe in hindi)

#adr
करेले बेशक स्वाद मे कड़वे होते है पर इसके खाने के फायदे बहुत मीठे होते है ।मधुमेह, त्वचा रोग, जोड़ो के दर्द मे राहत देता है, खून साफ करता है । कड़वा होने के कारण सभी लौंग इसे नहीं खाते इसी लिए मैंने आज आलू की भरावन डाल कर इसे लज़ीज बनाया है जिसे सभी इसे बड़े चाव से खाया है , आप भी एक बार जरूर ट्राई करे ।आइये देखे मैंने इसे कैसे बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनिट
5-6 लोग
  1. 500 ग्रामकरेले
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1प्याज पिसा हुआ
  4. 2 बड़े चम्मचसौंफ
  5. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  6. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  9. 1/2 चम्मचपिसी हुई चीनी
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनिट
  1. 1

    करेलों को खुरच कर एक तरफ लम्बाई मे काट कर बीज और गूदा निकाल लीजिए ।अब करेलों पर नमक लगाकर 1 घंटे के लिए रख दीजिए जिससे उनका कड़वापन निकल जाए ।तब तक भरावन तैयार कर लीजिए ।

  2. 2

    सौंफ को भूनकर दरदरा पीस लीजिए और बाकी सारे सूखे मसाले प्लेट में निकाल कर रख लीजिए ।

  3. 3

    एक पैन मे 1 चम्मच तेल गर्म करे और पिसे प्याज़ को गोल्डन फ्राई कर लीजिए और फिर सारे सूखे मसाले डाल कर मिलाऐ ।गैस बन्द कर दीजिए ।

  4. 4

    अब इसमे उबले आलू को कद्दूकस कर अच्छी तरह मिला लीजिए ।भरावन तैयार है

  5. 5

    करेलों को धोकर पोंछ लीजिए और आलू भरकर धागे से बांध दीजिए, ऐसा करने से भरावन बाहर नहीं निकलेगा ।

  6. 6

    अब इन्हे गरम तेल में मधयम ऑच पर गोल्डन फ्राई कर लीजिए ।टेस्टी आलू भरे करेले तैयार है ।

  7. 7

    आप चाहे तो इसके साथ आलू, प्याज को भी फ्राई कर सकते है, खाने का स्वाद दुगुना हो जाएगा ।

  8. 8

    बनाइये और गर्मागर्म परांठे और चपाती के साथ सर्व कर दीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes