ग्रीन आलू सैंडविच(green aloo sandwich recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

# adr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामआलू उबली हुई
  2. 8ब्रेड स्लाइस
  3. 5हरी मिर्च
  4. 2 इंचअदरक
  5. 5करी पत्ता
  6. धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  7. 1/2 टीस्पूनजीरा पाउडर
  8. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  9. 3 चम्मचसरसों तेल
  10. 4 चम्मचरिफाइंड तेल
  11. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    उबली हुई आलू को अच्छी तरह चूर दे इसमें नमक धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में सरसों तेल डालकर गर्म करें अब इसमें करी पत्ता डालकर अदरक हरी मिर्च को कूटकर डालें अब आलू के मिक्सर को डालें और इसे अच्छी तरह 2 से 3 मिनट भुने अब गैस को बंद कर दें।

  3. 3

    सैंडविच मेकर में दोनों तरफ तेल से गिरीश करें और ब्रेड के स्लाइस लगाए आलू को गोल बनाकर ब्रेड के ऊपर रखें और इसके ऊपर फिर से एक ब्रेड रखें सैंडविच मेकर को बंद करें और इसे दोनों तरफ से भूरा होने तक पकाएं जब या दोनों तरफ से लाल भूरा हो जाए तो गैस को बंद कर दें।

  4. 4

    इसे किसी भी सॉस या चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करे। ❤❤

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes