भरवां बैंगन(Bharwan baingan recipe in hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#fs
आज हम भरवा बैंगन बनाने जा रहे हैं जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं और आप इसे किसी भी चीज़ के साथ खा सकते हैं।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोबैंगन
  2. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  3. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  4. स्वादानुसारथोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक स्वाद अनुसार
  6. 3 चम्मचवेजिटेबल ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को अच्छे से धो लेंगे और उसमें बीच में चीरा लगा देंगे चीरा लगाने के बाद उसमें हम मसाले भरेंगे।

  2. 2

    अब हम सारे मसाले अच्छे से मिक्स कर लेंगे और थोड़ा सा पानी डाल कर के मिला लेंगे ताकि मसाला बैंगन से बाहर ना निकले।

  3. 3

    बैंगन में मसाला अच्छे से भर के उनको बंद कर देंगे हाथ से दबा कर के इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएंगे और उसमें वेजिटेबल ऑयल डाल देंगे।

  4. 4

    ऑयल जब गर्म हो जाए तब हम उसमें एक-एक करके बैंगन डाल देंगे और बैंगन को गोल्डन कलर का भूनलेंगे।

  5. 5

    बैंगन को दो से तीन बार अलट पलट लेंगे ताकि वह चारों तरफ से अच्छे से पक जाए।

  6. 6

    बैंगन अब अच्छे से भून गए हैं हम इनको एक बाउल में निकाल लेंगे और सर्व करेंगे।

  7. 7

    मैंने कम मसालों में बैंगन बनाए हैं और बहुत ही स्वादिष्ट बने हुए हैं एक बार आप भी जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes