निहारी (nihari recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
शेयर कीजिए

सामग्री

डेढ़ घंटा
8 लोग
  1. निहारी उबालने में डालने की सामग्री
  2. 3किलो मटन
  3. 2प्याज कटी हुई
  4. 5 इंचअदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  5. 2लहसुन की ऑडी
  6. 2 चम्मचजीरा खड़ा
  7. 5हरी इलायची
  8. 4-5काल इलायची
  9. 10-15लौंग
  10. 4-5तेज पद
  11. 6 छोटे चम्मच खड़ी धनिया
  12. 7-8खड़ी लाल मिर्च
  13. 2छोटे चम्मच काली मिर्च के दाना
  14. 1/2 लीटरपानी
  15. बघार की सामग्री
  16. 400 ग्रामतेल
  17. 2चोटी प्याज़ मीडियम साइज कटी हुई
  18. वह बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  19. 8 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  20. 3छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  21. 2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  22. 4छोटे चम्मच नहारी पिसा मसाला
  23. छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  24. 4छोटे चम्मच गरम मसाला पाउडर
  25. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

डेढ़ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले नहारी को कुकर में धोकर मोटी प्याज़ कटिंग लहसुन छिले हुए अदरक को महीन काटकर तेजपत्ता

  2. 2

    फिर एक सूती कपड़े में पोटली बना लें उसमे सारा खड़ा मसाला डालकर कुकर में बीच में रखकर प्रेशर कुकर की सीटी बनाने

  3. 3

    कम से कम 1 घंटा धीमी आंच में गला ले सब गल जाए

  4. 4

    पोटली का सारा खड़ा मसाला निकालकर ठंडा करें और मिक्सी के जार में महीन पीस लें

  5. 5

    गैस पर एक बड़ा बर्तन रखें तेल गर्म करके प्याज़ डालें हल्की लाल हो जाए अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 5 मिनट धीमी आंच में भूने

  6. 6

    फिर एक प्लेट में हल्दी पाउडर धनिया पाउडर में छा बाड़ा काली मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर और नहारी मसाला अलका भूने जब तक तेल ना छोड़ दे

  7. 7

    अब मिक्सी वाला मसाला डाले उसे भी भूने 4 से 5 मिनट बाद कुकर से नहारी के प्लीज निकालकर

  8. 8

    अच्छे से मिलाएं और पकाएं फिर कुकर का पानी डालें ऑफिस धीमी आंच में 10 मिनट ढक्कन ढककर पकाएं

  9. 9

    तैयार है

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes