बचे हुए चावल का पराठा (bache huye chawal ka paratha recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

बचे हुए चावल से कई डिश तैयार की जा सकती हैं। जिसमें बचे हुए चावल का पराठा भी शामिल है। बचे हुए चावल से आप पराठा बनाकर भी खा सकते हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होता है।कल रात को चावल बनाए थी तो बच गए थे, ऐसे में आज हम आपके लिए बचे हुए चावल का पराठा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।
#bfr

बचे हुए चावल का पराठा (bache huye chawal ka paratha recipe in Hindi)

बचे हुए चावल से कई डिश तैयार की जा सकती हैं। जिसमें बचे हुए चावल का पराठा भी शामिल है। बचे हुए चावल से आप पराठा बनाकर भी खा सकते हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होता है।कल रात को चावल बनाए थी तो बच गए थे, ऐसे में आज हम आपके लिए बचे हुए चावल का पराठा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।
#bfr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनिट
४ लोग
  1. 2 कप चावल - उबला हुआ
  2. 2 कपआटा - गूंथा हुआ
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. आवश्यकतानुसारतेल
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर -
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर -

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले उबले हुए चावलों में सभी सूखे मसाले मिला देंगे।
    अब इन सब को अच्छे तरीके से मिक्स कर लेंगे,

  2. 2

    फिर आटे की लोई लेकर उसे रोटी के गोलाकार में उसे बेल लेंगे।उसके बीच में चावल का मसाला भर देंगे और उसको चारों तरफ से लपेटकर बंद कर पराठा बेल लेंगे।

  3. 3

    गरम तवे पर अब इसे धीमी आंच पर दोनों तरफ से तेल या घी लगाकर शेक ले.इसे तब तक सेकें जब तक कि इसका रंग सुनहरा ना हो जाए।

  4. 4

    अब आप इसे अपनी पसंद के अचार या चटनी के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes