बैंगन का पकौड़ा (baingan ke pakode recipe in Hindi)

Amrita Singh Thakur
Amrita Singh Thakur @Amrita7000

अगर घर में किसी को बैंगन नहीं पसंद तो यह जरूर बनाकर देंखे यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाला है ।

बैंगन का पकौड़ा (baingan ke pakode recipe in Hindi)

अगर घर में किसी को बैंगन नहीं पसंद तो यह जरूर बनाकर देंखे यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाला है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपबेसन
  2. 2मीडियम साइज के बैंगन
  3. 1 छोटा चम्मचखाने का सोङा
  4. आवश्यकतानुसार थोड़ा बारीक कटा धनिया पत्ती
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटा
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. आवश्यकतानुसार पानी घोल के लिए
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    बैंगन के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले पहले गैस चालु करके कड़ाही रखे उसमें तेल डालकर गरम करेंगे ।

  2. 2

    तेल गरम होने तक घोल तैयार करेंगे घोल तैयार करने के लिए सबसे पहले हम एक बङे बर्तन में बेसन, हरीमिर्च, धनिया पत्ती,खाने का सोङा, नमक सबको अच्छे से मिलाऐगे फिर थोड़ा - थोड़ा पानी ङालकर पकौड़े का घोल तैयार करेंगे घोल ना ज्यादा गाढा हो और ना ही ज्यादा पतला ।

  3. 3

    अब बैंगन को गोल - गोल काट लेंगे एक-एक करके बैंगन को घोल में ङुबाऐगे और गरम तेल में ङालेगे ।

  4. 4

    गोल्डन होने तक तलेगे ऐसे ही सारे पकौड़ो को तल लेंगे अब गरमागरम पकौड़ो को हरी चटनी और टोमाटोसाॅस के साथ खायें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Amrita Singh Thakur
पर

Similar Recipes