आटे के फ्राई मोमो (atte ke fry momo recipe in Hindi)

Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
देहरादून उत्तराखंड भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. आवश्यकता अनुसारघी
  3. स्वादनुसारनमक
  4. 1 कपन्यूटी(सोयाबीन की बड़ी)
  5. 2प्याज बारीक कटे हुए
  6. 1 कपपत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  7. 2-3 चम्मच हरा धनिया
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. सोयाबीन की बड़ी को आधा घंटा गर्म पानी में भिगोकर सॉफ्ट होने पर निचोड़ कर मिक्सर ग्राइंडर में दरदरा पीस लें

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटा गूंदने के लिए आटा में
    2 चम्मच घी और नमक डालकर आटा गुंथे आटा ना नरम हो और ना सख्त मीडियम गूंथे

  2. 2

    अब एक पैन में घी डालकर पत्ता गोभी सोयाबीन की बड़ी प्यार हरा धनिया डालकर थोड़ी देर के लिए ट्राई करें उसके बाद इसमें आवश्यकता अनुसार नमक डालें लाल मिर्च हल्दी और धनिया पाउडर डालकर 2 मिनट तक पकाएं गैस बंद कर दे और मिश्रण को ठंडा होने दें

  3. 3

    आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर पतला बेलते हुए पूरी के आकार का रखें उसके बाद बीच में पैन में डाला हुआ मिश्रण चम्मच की सहायता से रोटी के बीच में रखें और मोमो का आकार देते हुए तैयार करें

  4. 4

    स्टीम के बर्तन में घी लगाएं और सभी मोमो को स्टीम होने के लिए 15 से 20 मिनट तक रखे जब मोमो बनकर तैयार हो जाए उन्हें अलग बर्तन में निकाल दे

  5. 5

    अब एक पैन मैं ही लेकर मोमो को फ्राई करें और गरमा गरम तिल की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
पर
देहरादून उत्तराखंड भारत
मुझे कुकिंग का बहुत शौक है और तरह तरह का खाना खाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes