दाल मखनी  (dal makhani recipe in Hindi)

priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 20 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीउड़द
  2. 2लौंग
  3. 1बड़ी इलायची
  4. 1/2 दालचीनी की छड़ें
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन के पेस्ट
  6. 1 चम्मचतेल
  7. 2कटे हुए प्याज
  8. 2कटे हुए टमाटर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 1/2 कपपानी
  15. 50 ग्राममक्खन
  16. 1 कपदूध
  17. तड़के
  18. 2 चम्मचघी
  19. 1/4 चम्मचहींग
  20. 1 चम्मचसाबूत जीरा
  21. 2साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 20 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी उड़द दाल (रात भर भीगी हुई) के साथ थोड़ा तेल और 2 हरी मिर्च डालें और 4 सीटी आने तक पकाएँ और कुकर का प्रेशर अपने आप निकलने पर कुकर खोलें।
    एक पैन में 2 लौंग, 1 बड़ी इलायची और आधी दालचीनी की छड़ें लें और इसे तेल में तलें। 2 मिनट के बाद अदरक लहसुन के पेस्ट के साथ 2 कटे हुए प्याज़ डालें। प्याज को सुनहरा होने तक पकाएं। 2 कटे हुए टमाटर डालें और 4 मिनट पकाएं।

  2. 2

    हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर तब तक पकाएं जब तक कि मसाला अलग न हो जाए और तेल छोड़ दें। और तडका में मक्खन मिलाएं और पकी हुई दाल डालें। पानी डालकर दाल को एकसार करें। ढक्कन को कवर करें और 5 मिनट के लिए पकाया। 1 कप दूध डालें और एक और 2 मिनट के लिए उबाल आने दें।

  3. 3

    थोडा़ सा घी और साबूत जीरा और 2 साबुत लाल मिर्च डालकर गरम कीजिए और इस तड़के को दाल में डाल दीजिए. 2 मिनट के लिए पकाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153
पर
mujhe khana banana aur pyaar se khilana bahut pasand hai.. mai jaldi apna khud ka YouTube channel b chalu karne wali hu..mai aur khana bnana aisa h ... ki cooking krna meri life me bhut important hai
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes