रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी (Dal Makhani recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी (Dal Makhani recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 50 ग्रामकाली उड़द की दाल
  2. 25 ग्रामराजमा
  3. 1 छोटा चम्मचलहसुन का पेस्ट
  4. 4-5लौंग
  5. 1काली इलायची
  6. 2तेजपत्ता
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. तड़के के लिए
  9. 3-4टमाटर को पीसकर ती हुई बना ले
  10. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  11. 2 बड़े चम्मचमलाई
  12. 2 छोटे चम्मच कसूरी मेथी
  13. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल और राजमा में को 3 से 4 घंटे भिगोकर कर रख दें

  2. 2

    कुकर में पानी डालकर राजमा दाल लौंगइलायची तेजपत्ता

  3. 3

    लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर चार से पांच सिटी लगा ले

  4. 4

    एक बर्तन में देसी घी डालकर टमाटर चिप्स निराले लाल मिर्च डालें और 3 से 4 मिनट भूले

  5. 5

    दाल और राज्य में डालकर चलाते हुए पानी डालें उबला हुआ पानी यूज़ करें जब 8 से 10 मिनट पकाएं धीमी आंच में

  6. 6

    और फिर ऊपर से एक बड़ा चम्मच मक्खन क्रीम गरम मसाला पाउडर और कसूरी मेथी डालकर धडकन धंधे 2 मिनट और पकाएं

  7. 7

    फिर गैस बंद कर दो

  8. 8

    हमारी दाल मखनी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes