मिर्च का आचार (mirch ka achar recipe in Hindi)

Tanya arora
Tanya arora @Tanya100

#DS

मिर्च का आचार (mirch ka achar recipe in Hindi)

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
पांच से छह लोग
  1. 250 ग्रामलम्बी हरी मिर्च
  2. 2कच्चे आम कद्दूकस किया हुआ
  3. 2 चम्मचया अमचूर
  4. 1 चम्मच सरसों
  5. 1 चम्मच कलोंजी
  6. 1 चम्मचमेथी
  7. 1 चम्मच सौंफ
  8. 3 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 कपवेनिगर,
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1कप,सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    हरी मिर्च धो कर पानी अच्छे से सूखा लें।बीच से मिर्ची में चीरा लगा कर धीरे से सारे बीज निकाल लें।

  2. 2

    अब मेथी, सरसों,सौंफ, कलोंजी,को हल्का गर्म करके दरदरा पीस लें।अब एक बरतन में कद्दूकस किया हुआ कच्चा आम ले और सारे सूखे मसाले मिला दें

  3. 3

    वेनिगर ओर 1/2 कप तेल मिलाएं।मिर्च से जी बीज निकला ह उसे भी मिला दें।

  4. 4

    एक एक मिर्च में दबा दबा कर मसाले भर दें। एक कांच का बर्तन या कोइ प्लास्टिक का बोटल ले उसमे सारे भरे हुए मिर्च को डाल दें।

  5. 5

    बचा हुआ तेल भी ऊपर से डाल दें 2-3 दिन धूप में रखे ।आचार तैयार है

  6. 6

    साल दो साल तक खराब नही होते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tanya arora
Tanya arora @Tanya100
पर

Similar Recipes