हरी मिर्च की आचार (hari mirch ki achar recipe in Hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156

#2022#w3

हरी मिर्च की आचार (hari mirch ki achar recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#2022#w3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
10 लोगो के लिए
  1. 250 ग्रामहरी मिर्च
  2. 200 ग्रामसरसों का तेल
  3. 6 चम्मचनमक
  4. 4 चम्मचहल्दी
  5. 5 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 100 ग्रामअमचूर
  8. 2 चम्मच अजवाइन
  9. 1 चम्मचकलोंजी
  10. 1 चम्मचसौफ
  11. 1छोटी चम्मचमेथी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मिर्ची का डंथल थोर के रख लेंगे।फिर उसे धो कर धुप मे थोड़ी देर सुकने देंगे जिस से पानी सुख जाये।फिर उस मिर्च को कट कर 1 बर्तन मे अब फिर उस मे नमक,हल्दी,मिर्च,धनियापाउडर, अमचूर,अजवाइन कलोंजी, डाल कर अच्छे से मिला लेंगे। तबा को गैस पर गर्म कर लेंगे फिर उस पर मेथी ओर सौंफ को हलका भून लेंगे।भुनलें केबाद उस सौंफ ओर मेथी को क्रश कर डाल देंगे।

  2. 2

    फिर अंत मे सरसो तेल को कुनकुना का उसमे डाल कर अच्छे से चमच से मिला देंगे फिर उस आचार को धुप मैं रख देंगे। 4-5 दिन आचार को धुप मे रख देंगे।

  3. 3

    4-5 दिन धुप मे रखने से थोड़ा सॉफ्ट हो जाएगा। अब इसे 1 जार मे रख देंगे ओर तेल को ओर थोड़ा सा गर्म कर डाल देंगे।जिसे से आचार काफी दिन चलेंगे।अब भरबा पराठे के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

कमैंट्स

Similar Recipes